Hardoi News: अब प्राइवेट हॉस्टिपल के नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर, ज़िला अस्पताल में इस बीमारी की होगी निःशुल्क जाँच
Hardoi News: जिला अस्पताल के मेडिकल कॉलेज बनने के बाद से ही लगातार मरीजों की सुविधाओं को ध्यान में रखा जा रहा है। मेडिकल कॉलेज में आधुनिक मशीन भी लगाई गई है।;
Hardoi News: जिला अस्पताल के मेडिकल कॉलेज बनने के बाद से ही लगातार मरीजों की सुविधाओं को ध्यान में रखा जा रहा है। मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की उपलब्धता के साथ आधुनिक मशीन भी लगाई गई है। अब तक जिन जांचों के लिए लोगों को प्राइवेट लैब की तरफ रुख करना पड़ता था उन सभी जांचों को अब मरीज़ हरदोई के मेडिकल कॉलेज में निशुल्क करा सकेंगे।हरदोई में अब तक कई ऐसी अत्याधुनिक मशीन लगाई गई हैं जिनकी जनपद के लोगों को सख्त आवश्यकता थी। हरदोई का मेडिकल कॉलेज लगातार मरीजों की सुविधा को देखते हुए कार्य कर रहा है।
मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल आर्य देश दीपक भी लगातार मरीजों को होने वाली सुविधाओं पर नजर बनाए हुए हैं साथ ही मरीजों को बेहतर उपचार देने के निर्देश जिम्मेदारों को दे रखे हैं। हरदोई में अल्ट्रासाउंड के साथ सीटी स्कैन मशीन के लग जाने से मरीज को काफी राहत मिली है। सिटी स्कैन के लिए मरीजों को प्राइवेट पैथोलॉजी की तरफ रुख करना पड़ता था जिससे कि उनकी जेब पर अतिरिक्त भार पड़ जाता था। जब से मेडिकल कॉलेज में सीटी स्कैन मशीन लगी है तब से प्रतिदिन सैकड़ों मरीज को बड़ी राहत हुई है।
अब मरीज़ प्राइवेट पैथोलॉजी की तरफ ना जाकर सरकारी पैथोलॉजी में जांच करवा लेते हैं। हरदोई में ब्लड टेस्ट को लेकर भी अत्याधुनिक मशीन लगाई गई है इस मशीन में खून का सैंपल डालने के साथ ही महज 5 मिनट में जांच रिपोर्ट आ जाती है। ऐसे में मरीजों को सुबह से लेकर शाम तक का इंतजार उपचार के लिए नहीं करना पड़ता था। मेडिकल कॉलेज में एक और अत्याधुनिक मशीन को लगाया गया है। इस मशीन से प्रतिदिन 200 से अधिक लोगों को लाभ मिल रहा है।
फ़िलहाल थायरॉइड की जाँच करेगी मशीन
हरदोई मेडिकल कॉलेज में वर्तमान समय में अधिकांश लोगों खास तौर से महिलाओं में होने वाली बीमारी थायराइड को लेकर मशीन लगाई गई है। यह मशीन अब जिला अस्पताल में मरीजों की थायराइड की जांच करेगी। जिला अस्पताल के डॉक्टर प्रतिदिन 200 से ढाई सौ मरीज खासतौर से महिलाओं को थायराइड की जांच लिखा करते थे। थायराइड की समस्या गर्भवती महिलाओं को अधिक देखने को मिलती है। ऐसे में जिला महिला अस्पताल पहुंचने वाली महिला को थायराइड की जांच आवश्यक होती थी।
जिला अस्पताल में थायराइड की जांच अब तक नहीं हो पा रही थी ऐसे में मरीजों को प्राइवेट पैथोलॉजी में थायराइड की जांच करानी पड़ रही थी जिससे मरीजों की जेब पर अधिक खर्च पड़ रहा था। जिला अस्पताल में अब मरीजों की निशुल्क थायराइड जांच हो सकेगी। जिला अस्पताल में थायराइड जांच के लिए मशीन लगा दी गई है यह मशीन एक बार में 65 सैंपल की जांच करेगी। इस मशीन से थायराइड की टी3 टी4, समेत अन्य जांच की जा रही है।
लगभग 40 लाख रुपए की लागत से इस मशीन को लगाया गया हैं। इस मशीन में 13 रैक है। मेडिकल कॉलेज के पैथोलॉजी विभाग की अध्यक्ष डॉ अपर्णा खंडेलवाल ने बताया कि लैब में लगी मशीन अत्याधुनिक है। भविष्य में इस मशीन से फीमेल हार्मोनल, कैंसर, मार्कर, विटामिन और हेपेटाइटिस बी और सी की भी जांच की जा सकेगी। इन जाँचों के शुरू होने के बाद मरीज को प्राइवेट पैथोलॉजी या फिर लखनऊ की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। जिला अस्पताल के डॉक्टर द्वारा जिन मरीजों को थायराइड की जांच के लिए लिखा जाएगा उनकी जांच निशुल्क होगी।