यात्रीगण, असुविधा के लिए खेद है! पाँच दिन निरस्त रहेगी हरदोई-मेरठ जाने वाली यह ट्रेन
Hardoi: हरदोई से मेरठ जाने के लिए केवल दो ट्रेनें हैं जिनका ठहराव हरदोई में है उसके से एक ट्रेन दिन में से एक ट्रेन रात में है। अधिकांश यात्रियों को रात वाली ट्रेन में कंफर्म बर्थ नहीं मिल पाती है।
Hardoi News: प्रचंड गर्मी में रेल प्रशासन ने अपनी यात्रियों को जोर का झटका धीरे से दे दिया है। रेल प्रशासन द्वारा हरदोई से होकर मेरठ जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस को 5 दिनों के लिए निरस्त कर दिया है। ऐसे में हरदोई से बरेली मुरादाबाद हापुड़ और मेरठ जाने वाले रेल यात्रियों को सबसे ज्यादा असुविधा का सामना करना पड़ेगा। हरदोई से मेरठ जाने के लिए केवल दो ट्रेनें हैं जिनका ठहराव हरदोई में है उसके से एक ट्रेन दिन में से एक ट्रेन रात में है। अधिकांश यात्रियों को रात वाली ट्रेन में कंफर्म बर्थ नहीं मिल पाती है जिसके चलते रेल यात्री लखनऊ से चलने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस से मेरठ की यात्रा करते हैं।
राज्यरानी एक्सप्रेस के निरस्त होने से यात्रियों को सबसे ज्यादा समस्या का सामना करना पड़ेगा। राज्यरानी के निरस्त होने पर यात्रियों को अब विकल्प ढूंढना होगा हालांकि रेल यात्रियों को अब कंफर्म बर्थ मिलना काफी मुश्किल हो गया है।रेल यात्रियों ने रेल प्रशासन से मांग की है की ग्रीष्मकालीन अवकाश होने के चलते ट्रेनों में बर्थ उपलब्ध नहीं है लंबी वेटिंग है ऐसे में राज्यरानी एक्सप्रेस में आरक्षण कराये यात्रियों को अन्य ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाकर सीट उपलब्ध कराई जाए। गर्मी में यात्री एक ओर जहां ट्रेन में प्लेटफार्म पर खड़े होकर ट्रेनों का इंतजार करने को मजबूर है वही रेल प्रशासन ने ट्रेन को निरस्त कर यात्रियों की परेशानी को बढ़ा दिया।
लखनऊ मंडल में होना है कार्य
हरदोई से होकर जाने वाली 22453 अप व 22454 डाउन लखनऊ जंक्शन मेरठ सिटी लखनऊ जंक्शन राज्यरानी एक्सप्रेस को रेल प्रशासन में 9 जून से लेकर 15 जून तक निरस्त कर दिया है। लखनऊ मंडल के लखनऊ जंक्शन मानक नगर तथा ऐशबाग मानक नगर रेल खंड के मध्य लाइन के कमिश्निंग व प्री नॉन इंटरलॉकिंग एवं नॉन इंटरलॉकिंग कार्य तथा रेल संरक्षण आयुक्त के निरीक्षण के कारण हरदोई से होकर जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस को निरस्त करने के निर्देश जारी किए हैं।
राज्यरानी एक्सप्रेस के निरस्त होने का सबसे ज्यादा असर हरदोई के रेल यात्रियों पर देखने को मिल रहा है। हरदोई से मेरठ हापुड़ मुरादाबाद बरेली तक प्रतिदिन सैकड़ो यात्री आरक्षित और अनारक्षित टिकट लेकर यात्रा करते हैं। ऐसे में रेल यात्रियों को अब रात में मेरठ की ओर जाने वाली एकमात्र ट्रेन से मेरठ तक की यात्रा करनी होगी हालांकि यह यात्रा अब यात्रियों के मुश्किल भारी साबित होने वाली है। स्थानीय रेल अधिकारियों ने बताया कि रेल प्रशासन 9 जून से 15 जून तक राज्यरानी एक्सप्रेस को निरस्त किया है। इन तारीख़ो में आरक्षण कराये रेल यात्रियों को उनका पूरा रुपया वापस किया जाएगा। रेल प्रशासन ने यात्रियों को हुई असुविधा पर खेद जताया है।