Hardoi News: जल्द सुधरेगी यातायात व्यवस्था, ज़िलाधिकारी ने दिए निर्देश, दुरुस्त होंगी ट्रैफिक लाइट

Hardoi News: जनपद में ब्लैक स्पॉट होने के चलते लगातार हादसे हो रहे हैं। इन हादसों में लोगों की संख्या दिन पर दिन बढ़ रही है। हरदोई में प्रतिदिन सड़क हादसों में दो से तीन लोग अपनी जान को गंवा देते हैं।;

Report :  Pulkit Sharma
Update:2024-12-25 16:17 IST

Hardoi News

Hardoi News: शहर में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए हैं। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने स्वामी विवेकानंद सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह निर्देश जारी किए हैं। जिलाधिकारी ने शहर के लखनऊ चुंगी पर लगे ट्रैफिक सिग्नल को 15 जनवरी तक दुरुस्त कराए जाने के निर्देश दिए हैं साथ ही जनपद के ब्लैक स्पॉट के पास भी ब्रेकर बनाए जाने को निर्देशित किया गया है। जनपद में ब्लैक स्पॉट होने के चलते लगातार हादसे हो रहे हैं। इन हादसों में लोगों की संख्या दिन पर दिन बढ़ रही है। हरदोई में प्रतिदिन सड़क हादसों में दो से तीन लोग अपनी जान को गंवा देते हैं। ऐसे में जिलाधिकारी ने सड़क हादसों की गंभीरता को देखते हुए जिम्मेदारों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं। उम्मीद है कि जिलाधिकारी के आदेश के बाद यातायात व्यवस्था सुधरती हुई नजर आएगी।

सड़क किनारे बने सफेद पट्टी

जिलाधिकारी मंगल प्रसाद सिंह ने बैठक में जिम्मेदारों को निर्देशित करते हुए कहा कि मुख्य मार्गों पर यातायात जागरूकता की होल्डिंग को लगवाने का कार्य किया जाए, नगर के प्रमुख चरणों पर यातायात जागरूकता के लिए एलईडी स्क्रीन लगाई जाए, ब्लैक स्पॉट का दोबारा से चिह्नितकरण और ब्रेकर के लिए स्थान चिन्हित किया जाए।इसी के साथ जिलाधिकारी ने कहा कि ब्रेकर के दोनों और पेंट से पहचान बनाई जाए जिससे आवागमन करने वाले वाहनों को ब्रेकर के होने की जानकारी लग सके।

जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि मार्गो के किनारे सफेद पट्टी डलवाई जाए। डिवाइडर पर अनावश्यक कट बंद कराए जाए, सड़क पर निर्धारित स्थानों पर संकेतक बनवाये जाए, एनएचएआई के प्रतिनिधि से लापरवाही पर भी जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर की मार्गों पर तकनीकी कमी की वजह से सड़क दुर्घटना होने पर संबंधित कि जवाबदेही तय की जाएगी।

Tags:    

Similar News