Hardoi News: पुलिस एनकाउंटर में दो बदमाश घायल, चार गिरफ्तार

Hardoi News: संयुक्त पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गयी जिसमें रिजवान पुत्र आशिक निवासी सराय थाना शाहाबाद बाएं पैर में व तौफीक पुत्र अशरफ निवासी खेमपुर थाना पाली दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गए।

Report :  Pulkit Sharma
Update: 2024-06-30 14:40 GMT

Hardoi News (Pic: Newstrack) 

Hardoi News: जनपद में अपराध नियंत्रण व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक हरदोई के निर्देशन में चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी शाहाबाद के कुशल नेतृत्व में थाना पाली पुलिस, स्वाट व एसओजी व सर्विलांस टीम द्वारा 23 वर्षीय युवक की हत्या के 04 नामजद हत्यारोपियों को 24 घंटे के भीतर पुलिस मुठभेड़ गिरफ़्तार किया है। पुलिस और अभियुक्तों के बीच हुई मुठभेड़ में 02 अभियुक्त घायल हुए है। पुलिस को उनके कब्जे से 03 अवैध शस्त्र, जिंदा व खोखा कारतूस, एक टीयूवी कार, 04 डंडे रक्तरंजित आलाकत्ल घटना में प्रयुक्त बरामद किये गए।

29 जून को रात 9.30 बजे थाना पाली क्षेत्रांतर्गत एक पक्ष रिजवान, इस्तियाक,रहमान पुत्रगण अबरार अली, तौफीक,जावेद पुत्रगण अशरफ अली, अबरार अली पुत्र जुल्ला सर्वनिवासीगण ग्राम खेमपुर थाना पाली रिजवान पुत्र आशिक निवासी ग्राम सराय थाना शाहाबाद उपरोक्त सभी के द्वारा रुपयों के लेन-देन की पुरानी रंजिश के चलते घर की छत पर सो रहे दूसरे पक्ष अमन पुत्र देवकुमार उम्र करीब 23 वर्ष, दयावती पत्नी देवकुमार उम्र करीब 45 वर्ष,देवकुमार पुत्र मेडईलाल उम्र करीब 50 वर्ष ,पूजा पुत्री देवकुमार सर्वनिवासीगण ग्राम खेमपुर थाना पाली, राजवीर पुत्र विश्राम निवासी कस्बा व थाना अल्लाहगंज शाहजहांपुर को लाठी डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया एवं तमंचे से फायर कर मौके से फरार हो गए, जिसमें अमन व दयावती गंभीर रूप से घायल हो गए सभी घायलों को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय हरदोई ले जाया गया जहां से चिकित्सकों द्वारा अमन, दयावती व पूजा उपरोक्त को प्राथमिक उपचार के उपरांत बेहतर उपचार हेतु ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया जहां चिकित्सकों द्वारा घायल अमन उपरोक्त को मृत घोषित कर दिया गया। उक्त घटना के संबंध में मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर प्रथम पक्ष के उपरोक्त 07 लोगो को नामजद अभियुक्त पंजीकृत करते हुए अभियोग पंजीकृत किया गया था।

अभियुक्तों ने पुलिस टीम पर भी किया फ़ायर

पुलिस अधीक्षक हरदोई द्वारा हत्या की इस सनसनीखेज घटना का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए नामजद अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीमों को गठित कर लगाया गया था। थाना पाली पुलिस, एसओजी व स्वाट व सर्विलांस टीम थाना क्षेत्र में मामूर थी कि तभी 30 जून को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि हत्या करने वाले 04 अभियुक्तगण टीयूवी कार (UP 30 AN 7595) से कहीं भागने की फिराक में हैं। इस सूचना पर संयुक्त पुलिस टीम द्वारा पाली कस्बा मार्ग पर बैरिया तिराहा से शाहाबाद की तरफ भाग रहे बदमाशों का पीछा किया गया एवं रोकने का प्रयास करने पर बदमाश पुलिस पार्टी पर फायर करते हुए भागने लगे जिसके उपरांत बदमाशों द्वारा ग्राम कहार कला को जाने वाले मार्ग पर आम के बाग में गाड़ी रोककर पुनः पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया।

संयुक्त पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गयी जिसमें रिजवान पुत्र आशिक निवासी सराय थाना शाहाबाद बाएं पैर में व तौफीक पुत्र अशरफ निवासी खेमपुर थाना पाली दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गए। हत्या की घटना में संलिप्त 02 अन्य नामजद रहमान पुत्र अबरार व अबरार अली पुत्र जुल्ला निवासीगण ग्राम खेमपुर थाना पाली को संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मौके पर ही घेराबंदी कर समय करीब 5.25 बजे गिरफ्तार किया गया। पुलिस को बदमाशों के कब्जे से 03 अदद तमंचे 315 बोर व 03 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, 04 अदद खोखा कारतूस 315 बोर व 04 अदद डंडे रक्तरंजित आलाकत्ल घटना में प्रयुक्त व एक टीयूवी कार (UP 30 AN 7595) बरामद हुए तथा पुलिस मुठभेड़ के दौरान मुख्य आरक्षी विश्वजीत सिंह व आरक्षी विनय कुमार भी घायल हो गये। घायल बदमाश व दोनों घायल पुलिस कर्मी को उपचार हेतु सीएचसी शाहाबाद भिजवाया गया। अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

Tags:    

Similar News