Hardoi News: खुशखबरी! हरदोई से होकर गुरजेंगी दो और फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन, यात्रियों को राहत की उम्मीद

Hardoi News: रेल प्रशासन ने हरदोई से होते हुए जाने वाली दो फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के संचालन को हरी झंडी दे दी है।;

Report :  Pulkit Sharma
Update:2023-11-11 13:12 IST

भारतीय रेलवे (सोशल मीडिया)

Hardoi News: त्योहार पर लगातार ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। स्टेशनों पर यात्रियों की लंबी-लंबी कतारे देखने को मिल रही है। सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार रेल यात्रियों की शिकायतें भी रेलवे को मिल रही हैं। रेल यात्री लगातार वेटिंग टिकट व अनऑथराइज्ड रेल यात्रियों के आरक्षित कोच में यात्रा करने की जानकारी दे रहे हैं। दरअसल, त्योहार पर घर जाने वाले रेल यात्रियों की संख्या बढ़ती जा रही है। ऐसे मे रेल यात्रियों को कंफर्म बर्थ नहीं मिल पा रही है। रेल यात्री ट्रेनों में लंबी-लंबी वेटिंग टिकट लेकर यात्रा करने को मजबूर हैं।

रेलवे प्रशासन यात्रियों को हो रही असुविधा को देखते हुए रेल प्रशासन ने कई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया है। रेल प्रशासन लगातार यात्रियों की भीड़ को देखते हुए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के संचालक को बढ़ा रहा है। रेल प्रशासन हरदोई से होते हुए जाने के लिए पहले ही तीन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर चुका है। इसके बाद एक बार फिर रेल प्रशासन ने हरदोई से होते हुए जाने वाली दो फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के संचालन को हरी झंडी दे दी है।

दिल्ली से छपरा व ऋषिकेश से मुजफ्फरपुर के बीच चलेगी ट्रेन

रेल प्रशासन द्वारा हरदोई से होकर जाने वाली छपरा दिल्ली पूजा स्पेशल व योग नगरी ऋषिकेश मुजफ्फरपुर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन के संचालक को हरी झंडी दी है। 05315 छपरा दिल्ली पूजा स्पेशल ट्रेन छपरा से सुबह 11:15 पर चलकर रात 12:56 पर हरदोई रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। यह ट्रेन शाहजहांपुर, चंदौसी, मुरादाबाद, अमरोहा के रास्ते होते हुए 11:20 पर दिल्ली पहुंचेगी। यह ट्रेन सप्ताह में मंगलवार और शुक्रवार को छपरा से संचालित होकर हरदोई बुधवार व शनिवार को आएगी। यह ट्रेन 14 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच चलेगी।

05316 दिल्ली से चलकर छपरा जाने वाली पूजा स्पेशल ट्रेन सप्ताह में दिल्ली से बुधवार और शनिवार को संचालित होकर हरदोई गुरुवार और रविवार को पहुंचेगी। यह ट्रेन दिल्ली से दोपहर 2:00 बजे चलकर गाजियाबाद, अमरोहा, मुरादाबाद,चंदौसी के रास्ते हरदोई रात 12:13 पर पहुंचेगी। यह ट्रेन 15 नवंबर से 2 दिसंबर तक संचालित होगी। पूजा स्पेशल ट्रेन में 14 जनरल के कोच तीन स्लीपर एक एसी का कोच लगाया जाएगा। 04323 मुजफ्फरपुर से चलकर योग नगरी ऋषिकेश जाने वाली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरपुर से दोपहर 1:00 बजे संचालित होकर रात 1:52 पर हरदोई पहुंचेगी। यह ट्रेन 12 नवंबर और 15 नवंबर को संचालित होगी। डाउन में 04324 योग नगरी ऋषिकेश से चलकर मुजफ्फरपुर जाने वाली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन योग नगरी से दोपहर 1:00 बजे संचालित होगी यह ट्रेन हरदोई रेलवे स्टेशन पर रात 9:35 पर पहुंचेगी। इस ट्रेन में 15 जनरल के कोच तीन स्लीपर के कोच लगाए जाएंगे। रेल अधिकारियों ने बताया कि दो और स्पेशल ट्रेन संचालित की जा रही है, जिससे उम्मीद है कि रेल यात्रियों को राहत मिलेगी। जिन रूट पर सबसे ज्यादा रेल यात्रियों की संख्या देखी जा रही है उस रूट पर रेल प्रशासन लगातार स्पेशल ट्रेन संचालित कर रहा है।

 

Tags:    

Similar News