Hardoi News: विद्यार्थियों को आत्म निर्भर बनाने के लिए स्कूल में शुरू होंगे व्यावसायिक कोर्स

Hardoi News: व्यावसायिक ज्ञान को लेकर अब प्रदेश सरकार भी कार्य कर रही है। प्रदेश सरकार द्वारा माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षा के साथ ही व्यवसायिक ज्ञान को देने के निर्देश जारी हुए हैं।

Report :  Pulkit Sharma
Update: 2024-04-27 09:38 GMT

Hardoi News (Pic: Newstrack)

Hardoi News: शिक्षा के साथ व्यावसायिक ज्ञान युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने को लेकर एक अच्छा कदम माना जा रहा है। व्यावसायिक ज्ञान से युवा-युवतियां आत्मनिर्भर बन रहे हैं। आजकल युवा युवतियां 10वीं और12वीं के बाद व्यावसायिक ज्ञान की ओर बढ़ जाते हैं। ऐसे में देश के कई युवा व युवतियाँ हैं जो आज देश का मान बढ़ रहे हैं। देशवासियों को आत्मनिर्भर बनाने को लेकर सरकार भी लगातार प्रयास कर रही है। देश में बेरोजगारी की दर को कम करने के लिए आत्मनिर्भर बनना जरूरी है और यह व्यावसायिक ज्ञान की शिक्षा लेने के बाद ही संभव हो सकता है।

छोटे-छोटे कस्बों और शहरों से युवा व युवतियां व्यावसायिक ज्ञान लेने के लिए दिल्ली, लखनऊ, मुंबई और जयपुर जैसे बड़े शहरों की ओर अपना रुख कर रहे हैं। व्यावसायिक ज्ञान को लेकर अब प्रदेश सरकार भी कार्य कर रही है। प्रदेश सरकार द्वारा माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षा के साथ ही व्यवसायिक ज्ञान को देने के निर्देश जारी हुए हैं। राज्य एवं ऐडेड विद्यालयों में 18 व्यवसाय कोर्स को शुरू किया जाना है। इन कोर्स के शिक्षा लेने के बाद छात्र-छात्राएं आत्मनिर्भर की ओर एक कदम बढ़ा देंगे।

18 कोर्स किए जाएँगे शुरू 

माध्यमिक शिक्षा परिषद के जनपद में संचालित 127 विद्यालयों राजकीय ऐडेड विद्यालय में वर्तमान शिक्षा सत्र में विद्यार्थियों के लिए 18 वेबसाइट कोर्स शुरू किए जाएंगे। इसके लिए विभाग की ओर से तैयारी की जा रही है। व्यावसायिक ज्ञान लेने के बाद विद्यार्थी इंटर उत्तीर्ण कर अपने कौशल के आधार पर कार्य शुरू कर सकते हैं। जिला समन्वय सामग्र शिक्षा डॉक्टर अभय जैन ने बताया कि व्यावसायिक पाठ्यक्रम इस सत्र में शुरू हो जाएंगे इसमें विद्यार्थी प्रवेश ले सकेंगे। अभय जैन ने बताया कि निर्माण, कार्य टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी, ब्यूटी एंड वैलनेस, परिधान, फूड प्रोसेसिंग, कृषि, ऑटो मोटिवज, प्लंबिंग, रिटेल, सिक्योरिटी, फिजिकल एजुकेशन, पावर, बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विस एंड इंश्योरेंस, इलेक्ट्रॉनिक्स, हेल्थ केयर, मीडिया और इंटरनेट, टेलीकॉम के साथ आईटी-आईटीईएस कोर्स शामिल है। 

Tags:    

Similar News