Hardoi News: शाहाबाद में नहीं हो रहे एक्स-रे, बैरंग लौट रहे मरीज़, जिम्मदारों ने बताई यह बात

Hardoi News: राजकीय मेडिकल कॉलेज से लेकर जिला अस्पताल और सीएचसी पर सुविधाएं तो मरीजों को उपलब्ध कराई जाती हैं लेकिन इन सुविधाओं की देखरेख करने में जिम्मेदार काफी कोताही बरतते हैं।;

Report :  Pulkit Sharma
Update:2024-02-01 18:06 IST

शाहाबाद में नहीं हो रहे एक्स-रे (न्यूजट्रैक)

Hardoi News: जिले में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं शुरू से ही सवालों के घेरे में हैं। आए दिन स्वास्थ्य महकमें की बदहाली की जानकारी निकलकर सामने आती रहती है। राजकीय मेडिकल कॉलेज से लेकर जिला अस्पताल और सीएचसी पर सुविधाएं तो मरीजों को उपलब्ध कराई जाती हैं लेकिन इन सुविधाओं की देखरेख करने में जिम्मेदार काफी कोताही बरतते हैं। आलम यह है कि तमाम अत्याधुनिक मशीन देखरेख के अभाव में खराब हो रही हैं जिसका खामियाजा मरीज को उठाना पड़ रहा है। खराब मशीनों के चलते मरीज को अधिक रुपए खर्च कर निजी चिकित्सालय या प्राइवेट पैथोलॉजी में अपनी जांच करने के लिए जाना पड़ता है। ऐसे में मरीजों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। हरदोई जनपद की शाहाबाद सीएससी में इन दिन पहुंचने वाले मरीजों को बिना एक्स-रे कराए बैरंग लौटना पड़ रहा है।

सीएचसी में नहीं मिल रही एक्स-रे की सुविधा

हरदोई जनपद का मेडिकल कॉलेज हो या जिला अस्पताल अधिकारियों के कार्यशाली और लापरवाही के चलते मरीजको अक्सर परेशानियों में डाल देते हैं कभी मेडिकल कॉलेज में देखरेख के अभाव में अत्याधुनिक मशीन खराब रहती हैं तो कभी मशीनों को चलाने के लिए कर्मचारी ही नहीं मिलते। इन दिनों हरदोई जनपद के शाहाबाद विकासखंड की सीएचसी में मरीजो को एक्स-रे की सुविधा नहीं मिल पा रही है। सीएससी में प्रतिदिन 10 से 15 मरीज़ एक्सरे करने के लिए पहुंचते हैं। जहां से मरीजों को बैरंग लौटा दिया जाता है।

सड़क हादसे या अन्य किसी घटना में घायल होने पर डॉक्टर एक्स-रे लिखते हैं ऐसे में शाहबाद सीएचसी में एक्स-रे ना होने से मरिजो को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। मरीजों को निजी अस्पताल या पैथोलॉजी में जाकर अपना एक्स-रे कराना पड़ रहा है। जिम्मेदारों ने बताया कि एक्स-रे की ऑनलाइन रिपोर्ट प्राप्त करने के लिए उपयोग में आने वाले उपकरण डीएससी और सिम चोरी हो गया है जिसके चलते मरीजों को रिपोर्ट नहीं मिल पा रही है ऐसे में एक्स-रे नहीं हो पा रहा है।

सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर प्रवीण दीक्षित ने बताया कि डीएससी 20 जनवरी को चोरी हो गया था। डीएससी के माध्यम से ऑनलाइन रिपोर्ट मिलती थी जो कि मिलना अब बंद हो गई है। इस विषय पर विभागीय उच्च अधिकारियों को जानकारी दे दी गई है। उम्मीद है जल्दी इसका निस्तारण कर दिया जाएगा।

Tags:    

Similar News