Hathras News: साड़ी से फंदा लगाकर विवाहिता को मारने का किया प्रयास, दहेज उत्पीड़न का आरोप

Hathras News: हस्ताक्षर करने से मना किया तो सभी लोगों ने विवाहिता को घर के अन्दर ही बुरी तरह से लात घूंसों व थप्पड़ों से मार-पीटा और सभी लोगों ने विवाहिता की पहनी हुई धोती से गले में डालकर गला दबा दिया।;

Report :  G Singh
Update:2025-01-04 20:20 IST

साड़ी से फंदा लगाकर विवाहिता को मारने का किया प्रयास- (Photo- Newstrack)

Hathras News: उत्तर प्रदेश के जनपद हाथरस के कोतवाली सदर इलाके के एक मोहल्ले में अपने मायके में रह रही विवाहिता ने आगरा निवासी अपने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर महिला थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। जिसमें साड़ी से फंदा लगाकर विवाहिता को मारने का प्रयास करने की बात कही है।

कोतवाली सदर इलाके के गणेशगंज तेली वाली गली निवासी प्रीती देवी उर्फ योगश्री पुत्री भोलेशंकर की शादी जून 2021 में अमरकान्त पुत्र भूपेन्द्र निवासी नगला बैनीप्रसाद वजीरपुर थाना हरीपर्वत आगरा के साथ हुई थी। पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार शादी में करीब पांच लाख रुपये खर्च किए थे।

दहेज के लिए उत्पीड़न का आरोप

जब विवाहिता शादी के बाद विदा होकर अपनी ससुराल पहुंची तो ठीक प्रकार से रही, लेकिन शादी कुछ दिनों बाद से ही ससुराल के लोग पति अमरकान्त, सास आशादेवी, ससुर भूपेन्द्रसिंह, जेठ दिलीप कुमार, प्रदीप, पंकज, देवर नुकल, ननद अतिरिक्त दहेज में एक बुलट बाइक और 50 हजार रुपए की मांग करने लगे। अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न किए जाने का आरोप है। इसकी शिकायत कई बार विवाहिता ने अपने पिता से की, पिता समझा बुझा कर मामले को शांत करा दिया। इस बीच विवाहिता ने एक बेटी को जन्म दिया। आरोप है कि ससुराल के लोगों ने घर से निकाल दिया। ससुराल के लोगों के विरुद्ध परिवार न्यायालय में वाद चल रहा है।

विवाहिता की पहनी हुई साड़ी से गला दबाया

आरोप है कि अगस्त 2024 की दोपहर को 2 बजे ससुरालीजन एक सोची समझी रणनीति के तहत के घर एक सफेद रंग की गाडी में बैठकर आये और आते ही विवाहिता से बोले कि तू इन तलाक के कागजों पर हस्ताक्षर कर दे। आरोप है कि हस्ताक्षर करने से मना किया तो सभी लोगों ने विवाहिता को घर के अन्दर ही बुरी तरह से लात घूंसों व थप्पड़ों से मार-पीटा और सभी लोगों ने विवाहिता की पहनी हुई धोती से गले में डालकर गला दबा दिया। जिससे वह मरते मरते बची। उसकी चीख-पुकार सुनकर मौके मौहल्ले के लोग जमा हो गए। आरोपी धमकी देकर मौके से फरार हो गए। इस मामले में शिकायत के आधार पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर महिला थाना पुलिस जांच में जुटी है।

Tags:    

Similar News