Hathras News: नीलगाय से टकराई बाइक, एक की मौत, एक घायल
Hathras News: आगरा-अलीगढ़ बाईपास पर इगलास रोड के निकट एक बाइक नीलगाय से टकरा गई, जिससे उस पर सवार तीन युवक घायल हो गए।उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया। यहां उपचार के दौरान एक की मौत हो गई।;
Germany me Bada Hadsa: Speeding car crushed many people (photo: social media )
Hathras News: कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र में आगरा-अलीगढ़ बाईपास पर इगलास रोड के निकट एक बाइक नीलगाय से टकरा गई। जिससे उस पर सवार तीन युवक घायल हो गए। यह देख परिजन सदमे में आ गए और रोने बिलखने लगे। वे बिना पोस्टमार्टम कराए शव को अपने घर ले गए।
कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव बरवाना निवासी 18 वर्षीय कालू पुत्र अमृतपाल कुशवाह अपनी बुआ के 20 वर्षीय बेटे लवकेश पुत्र उमाशंकर निवासी गांव सीर व 24 वर्षीय चचेरे भाई राजाराम पुत्र महेश निवासी गांव बरा थाना जालेश्वर एटा के साथ बाइक से अलीगढ़ जिले के इगलास क्षेत्र के कस्बा बेसवा गए थे। वहां से तीनों बाइक पर सवार होकर हाथरस लौट रहे थे। इसी दौरान इगलास रोड पर बाईपास के निकट उनकी बाइक अचानक नीलगाय से टकरा गई। जिससे तीनों युवक बाइक से नीचे गिरकर बुरी तरह घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
हादसे के समय पीछे चल रहे अन्य रिश्तेदार भी मौके पर रुक गए और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। हालत ज्यादा गंभीर होने पर परिजन तीनों घायलों को शहर के एक निजी अस्पताल ले गए। यहां उपचार के दौरान कालू की मौत हो गई। हालत गंभीर होने पर राजाराम को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव को अपने गांव ले गए।