Hathras News: बुग्गी की चपेट में आने से गर्भवती की हुई मौत, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज

Hathras News: कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव सूजिया में 29 अक्टूबर 2024 को गर्भवती महिला की बुग्गी की चपेट में आने से मौत हो गई। इस मामले में पुलिस पर सुनवाई न करने का आरोप है। अब पुलिस कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।;

Report :  G Singh
Update:2025-01-18 20:44 IST

Hathras: Court Orders FIR in Pregnant Woman's Death Case (Photo: Social Media) 

Hathras News: कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव सूजिया में 29 अक्टूबर 2024 को गर्भवती महिला की बुग्गी की चपेट में आने से मौत हो गई। इस मामले में पुलिस पर सुनवाई न करने का आरोप है। अब पुलिस कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। साकिर अली पुत्र फिरात अली के प्रार्थना पत्र पर कोर्ट के आदेश पर कोतवाली जंक्शन में मुकदमा दर्ज हुआ है।

जिसमें साकिर अली ने कहा है कि उसकी गर्भवती पत्नी रूबी 29 अक्टूबर 2024 को समय करीब शाम 4:30 बजे कूड़ा डालने के लिए बाहर गई थी। तभी रास्ते में गांव का गुलफान पुत्र उसमान अपनी बुग्गी को लेकर आ रहा था, उसी बुग्गी के पीछे पत्नी चल रही थी, तभी सामने से गाँव का पप्पू पुत्र चिरंजीलाल अपने टैक्टर को चला कर आ रहा था। आरोप है कि पप्पू ने अपने टैक्टर से लापरवाही के कारण बुग्गी में टक्कर मार दी, उसी टक्कर के कारण पत्नी के पेट में बुग्गी की टक्कर लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यहां पर डायल 112 पुलिस भी आ गई। थाने की भी पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव का पोस्टमार्टम भी कराया गया।

आरोप है कि पुलिस के एक दरोगा जी ने कहा था कि रिपोर्ट लिखाने से कोई फायदा नहीं होगा, मैं तुझे टैक्टर व बुग्गी वाले दोनों से एक लाख रुपए दिलवा दूंगा, जब पैसा लेने से साफ मना कर दिया तो दरोगा जी गुस्से में आकर उसके साथ गाली गलौज करना शुरू कर दिया। रिपोर्ट दर्ज कराने थाने गया, लेकिन रिपोर्ट नहीं लिखी। बाद में आना कहकर टरका दिया। इस मामले को लेकर पीड़ित कोर्ट पहुंचा। अब कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Tags:    

Similar News