Hathras News: अवैध अस्पताल में प्रसव कराए जाने की सूचना पर स्वास्थ्य टीम ने की छापेमारी, आशाबहू फरार

Hathras News: अवैध रूप से चल रहे अस्पताल में प्रसव कराए जाने की सूचना पर पहुंची टीम ने अस्पताल को बंद कराया। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के बाईपास रोड इगलास चौराहा के निकट अवैध रूप से एक घर में अस्पताल संचालित हो रहा था।;

Report :  G Singh
Update:2025-01-28 20:29 IST
Hathras News

Health team raided on information of delivery conducted in illegal hospital Hathras news in hindi (Photo: Social Media)

  • whatsapp icon

Hathras News: अवैध रूप से चल रहे अस्पताल में प्रसव कराए जाने की सूचना पर पहुंची टीम ने अस्पताल को बंद कराया। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के बाईपास रोड इगलास चौराहा के निकट अवैध रूप से एक घर में अस्पताल संचालित हो रहा था। सीएमओ के निर्देश पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल को बंद कराकर, संचालक को नोटिस थमाया है।

जिले में काफी संख्या में अवैध रूप से निजी अस्पतालों का संचालन हो रहा है। जिनको लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी कार्रवाई की जा रही है। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के बाईपास रोड इगलास चौराहा के निकट अवैध रूप से अलीगढ़ अस्पताल के नाम से संचालन हो रहा था। यहां पर डिप्टी सीएमओ डॉ. एमआई आलम के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी की। जिसमें टीम ने देखा कि अलीगढ़ हॉस्पिटल के नाम से चल रहे, इस अस्पताल केंद्र में न तो कोई प्रशिक्षित डॉक्टर था और न ही योग्य मेडिकल स्टाफ। जांच में यह बात भी सामने आई कि मकान में चल रहे इस अवैध अस्पताल में ऑपरेशन थिएटर और लैब की सुविधाएं थी, जहां झोलाछाप मरीजों का इलाज करने के साथ-साथ विभिन्न जांचें और प्रसव भी करवा रहा था।

छापेमारी के वक्त टीम को एक गर्भवती महिला भी अस्पताल में भर्ती मिली। जिसे तत्काल जिला महिला अस्पताल भेजा गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जब अस्पताल का रजिस्ट्रेशन मांगा, तो मौके पर मौजूद कर्मचारी कोई दस्तावेज नहीं दिखा सके। जिस पर अस्पताल को बंद कराकर संचालक को नोटिस दिया गया है। नोटिस का जबाव न देने पर विभागीय कार्रवाई की बात कही जा रही है।

टीम को देख मौके से भागी आशाबहू

टीम को शिकायत मिली थी कि अलीगढ़ हॉस्पीटल में जबरन प्रसव कराया जा रहा है। टीम मौके पर पहुंची तो वह गर्भवती भी मिल गई, जिसका प्रसव कराए जाने की सूचना मिली थी। टीम को देख गर्भवती को इस अस्पताल में लाने वाली आशा मौके से फरार हो गई। यह आशा पूर्व में काफी विवादित रही है।

क्या कहा जिम्मेदारों ने मामले को लेकर डिप्टी सीएमओ डॉ. आलम ने कहा, अस्पताल एक मकान के एक हिस्से में संचालित हो रहा था। अवैध रूप से संचालित हो रहे अस्पताल को तत्काल प्रभाव से बंद करा दिया गया है। संचालक को नोटिस जारी किया जाएगा और नियमानुसार आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News