Hathras News: आलू की ट्रॉली के पहिए की चपेट में आने से मजदूर की मौत, मुरसान के गांव दाऊदा में दर्दनाक हादसा
Hathras News: हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों व परिवार के लोगों की भीड़ लग गई। युवक को अचेत देख परिवार के लोग रोने-बिलखने लगे और फिर उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक्टर ने मजदूर को देखा और मृत घोषित कर दिया।
Hathras News: मुरसान क्षेत्र के गांव दाऊदा में आलू की ट्रेक्टर-ट्राली से मजदूर गिर गया, जिससे वह ट्रॉली के पहिए की चपेट में आने से घायल हो गया। यह देख मौके पर मौजूद लोगों के होश उड़ गए। उसे परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, यहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह सुनकर कर परिजन रोने-बिलखने लगे और फिर शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया।
कोतवाली मुरसान क्षेत्र के गांव दाऊदा निवासी 35 वर्षीय अजयवीर पुत्र सोरन सिंह मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था। बुधवार को भी वह गांव के ही आलू के ट्रैक्टर-ट्रॉली पर मजदूरी करके लिए गया था। दोपहर को अचानक से वह आलू लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली से गिर कर पहिए की चपेट में आ गया। जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया।
हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों व परिवार के लोगों की भीड़ लग गई। युवक को अचेत देख परिवार के लोग रोने-बिलखने लगे और फिर उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक्टर ने मजदूर को देखा और मृत घोषित कर दिया। यह सुनकर परिजनों की चीख निकल गई। परिवार के लोग रोने-बिलखने लगे। यहां पर गांव व परिवार के लोगों की भारी भीड़ लग गई। शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया। मृतक ने अपने पीछे दो बेटी, एक बेटा और पत्नी को छोड़ा है। त्यौहार पर हुई युवक की मौत से परिवार में मातम छा गया। त्यौहार की सभी खुशियां रंज में बदल गईं। गांव में भी युवक की मौत से सन्नाटा छा गया।