Hathras News : मिट्टी चोरी मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने गए पुलिसकर्मी जीप छोड़कर भागे
Hathras News : ग्रामीणों व अगसौली चौकी के पुलिस कर्मियों के बीच झड़प हो गई। ग्रामीणों से धक्का मुक्की कर दी। मामला ज्यादा बिगड़ता देख पुलिस कर्मी अपनी गाड़ी मौके पर छोड़ कर भाग गए।;
Hathras News : उत्तर प्रदेश के हाथरस के कोतवाली सिकंदराराऊ के कासगंज रोड के गांव नगला रमिया में रविवार की रात को करीब 8 बजे पुलिस कर्मियों के उस समय लेने के देने पड़ गए, जब वह मिट्टी की चोरी को लेकर कुछ लोगों की गिरफ्तारी के लिए गांव पहुंचे। यहां पर ग्रामीणों व अगसौली चौकी के पुलिस कर्मियों के बीच झड़प हो गई। ग्रामीणों से धक्का मुक्की कर दी। मामला ज्यादा बिगड़ता देख पुलिस कर्मी अपनी गाड़ी मौके पर छोड़ कर भाग गए।
सीओ श्यामवीर सिंह ने बताया की कासगंज रोड पर बन रहे बरेली-मथुरा नेशनल हाईवे की मिट्टी को कुछ लोग चोरी करके ले गए थे। उसको लेकर हाईवे वालों ने ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इसी के तहत आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए रविवार की रात को अगसौली चौकी से पुलिस कर्मी गांव नगला रमिया तफतीस व गिरफ्तारी के लिए गए थे। वहां पर उन लोगों के बीच इसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि पुलिसकर्मियों को घटना स्थल से अपनी जान बचाकर जीप छोड़कर भागना पड़ा।
आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
बाद में घटना की सूचना मिलने पर एएसपी अशोक कुमार मय पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। यहां पर उनको बताया गया कि जिन लोगों ने पुलिस के साथ दुर्व्यवहार धक्का मुक्की की है। उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर दी गई है। इधर ग्रामीणों की मानें तो उन्होंने बताया कि पुलिस कर्मी ने एक वृद्ध को थप्पड़ मार दिया था, जिससे उसके सीने में दर्द हो गया। इसी से आक्रोशित होकर ग्रामीण पुलिस के खिलाफ हो गए और फिर पुलिस के साथ धक्का मुक्की कर दी। यहां पर पुलिस कर्मियों के साथ हुई धक्का मुक्की की बात चर्चा का विषय बनी हुई है।
एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि धक्का मुक्की करने वाले लोगों के खिलाफ सिकंदराराऊ थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।