Hathras News : प्रतिमाह 5% ब्याज के चक्कर में डूब गए 41.50 लाख रुपए, शिक्षक ने अपने मित्र पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप
Hathras News : कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र की साकेत कॉलोनी निवासी दीपक कुमार पुत्र कांती प्रसाद शर्मा बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षक के पद पर तैनात हैं।;
Hathras News : उत्तर प्रदेश के हाथरस शहर की साकेत कॉलोनी निवासी शिक्षक ने अपने साथी शिक्षक पर पांच फीसदी की ब्याज का लालच देकर 41.50 लाख रुपए हड़पने का आरोप लगाया है। एसपी के आदेश पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र की साकेत कॉलोनी निवासी दीपक कुमार पुत्र कांती प्रसाद शर्मा बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षक के पद पर तैनात हैं। वह वर्तमान में संविलियन विद्यालय वीरनगर विकासखंड सासनी में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत है। उनके मित्र अनुज कुमार सारस्वत पुत्र राजेन्द्र प्रसाद सारस्वत निवासी सोखना थाना हाथरस गेट वर्तमान में संविलियन विद्यालय नगला अलिया गांव बोझिया विकासखंड हाथरस में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात हैं।
आरोप है कि मित्र अनुज द्वारा 11 अक्टूबर, 2024 से लगातार फोन करके एवं घर आकर प्रलोभन दिया कि 5 लाख रुपए दे दो, तुम्हें 5 प्रतिशत ब्याज प्रति माह देता रहूंगा। बार-बार मना करने पर उसने अपने अन्य मित्रों के बारे में भी बताया और जानबूझकर एक ग्रुप में जोड़ लिया। उसने बताया कि आपका पैसा किसी भी कीमत पर कम नहीं होगा। आरोप है कि उसकी बातों में आकर 28 अक्टूबर, 2024 से लेकर 6 नवम्बर, 2024 तक अलग अलग तिथियों में 3,80,000 रुपया उसके दो खातों में ट्रान्सफर कर दिए। इसके बाद उसने अधिक धनराशि देने की मांग की, जिस पर दीपक कुमार ने रुपए देने से मना कर दिसा। उसने अन्य लोगों की तरह पर्सनल लोन लेने के लिए दबाब डाला। उसने अपने एजेंटो के साथ मिलकर न केवल लोन दिलवाया, बल्कि एजेंटों से उसने कमीशन भी लिया। बैंक के द्वारा लोन आवेदन अस्वीकृत करने पर भी उसने एजेंटो से मिलीभगत करके लोन दिलवाया।
आरोपी ने दी जान से मारने की धमकी
आरोप है कि अनुज ने आवश्यक दस्तावेज स्वयं तैयार करवाए और उसे अपने साथ बैंक लेकर गया, उसने तीन बैंकों से अलग अलग एक से 12,00,000 रुपए, दूसरी से 12,86,000 रुपए और तीसरी बैंक से 10,08,000 लोन स्वीकृत कराकर, अपने बचत खाते से 37,70,000 की धनराशि अनुज के दो बैंक खातों में अलग अलग तिथियों में ऑनलाइन ट्रान्सफर कर दी। इसके बाद 10 दिसम्बर, 2024 से लगातार अनुज के द्वारा मुझ पर यह दबाब डाला गया कि में अपने शेयर बेचकर उसे और अधिक धनराशि दूं, उसने बार-बार कॉल करने पर मना कर दिया। इस प्रकार करीब 41 लाख 50 हजार रुपए डुबा दिए। आरोपी द्वारा कहा जा रहा है कि उसका सारा पैसा डूब गया, वह हाथरस छोडकर कहीं चला गया और कॉल पर धमकी देता रहा कि अगर उसके खिलाफ कुछ किया तो छोड़ेगा नहीं।
इस मामले में एसपी से भी शिकायत की गई। एसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। सीओ सदर योगेंद्र कृष्ण नारायन ने कहा कि धोखाधड़ी के मामले में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। मामले की जांच कराई जा रही है।