Hathras News: सड़क हादसे में दावत खाने जा रहे दो किशोरों की मौत, बोर्ड एग्जाम की कर रहे थे तैयारी

Hathras News: हादसे की जानकारी होने पर मृतकों व घायलों के परिवार व गांव के लोगों की जिला अस्पताल परिसर में भीड़ लग गई। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।

By :  G Singh
Update:2024-12-02 20:26 IST

Hathras News

Hathras News: दो सड़क हादसों में दो किशोरों की मौत हो गई तो वहीं दम्पति सहित तीन घायल हो गए। सभी को पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां पर डॉक्टर ने दो किशोरों को मृत घोषित कर दिया। एक को गंभीर हालत में रेफर कर दिया गया। दम्पति का जिला अस्पताल में उपचार जारी है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। कोतवाली हाथरस जंक्शन के कस्बा मेंडू निवासी 17 वर्षीय झम्मन पुत्र भगवती, 16 वर्षीय जतिन कुमार पुत्र पवन कुमार और 15 वर्षीय अजय कुमार पुत्र भगवानदास बाइक पर सवार हो इगलास की ओर कहीं दावत खाने जा रहे थे।

इसी दौरान जनपद अलीगढ़ के थाना इगलास क्षेत्र के हरिरामपुर के निकट स्थित पैट्रोल पंप के पास बाइक सवार किशोरों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे तीनों बुरी तरह से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां पर डॉक्टर ने झम्मन व जतिन को मृत घोषित कर दिया।

हादसे की जानकारी होने पर मृतकों व घायलों के परिवार व गांव के लोगों की जिला अस्पताल परिसर में भीड़ लग गई। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। घायल अजय कुमार को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। दो की मौत से परिवारों में मातम छा गया।

हाईस्कूल में पढ़ते थे दोनों किशोर

मृतक झम्मन और जतिन मेंडू के दीप इंटर कॉलेज में हाईस्कूल में पढ़ रहे थे। वह बोर्ड परीक्षा की तैयारी में लगे हुए थे। हादसे में दोनों की मौत से परिवार में मातम छा गया।

दूसरी घटना में दम्पति घायल

कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र की पोपिया कोठी निवासी सुनील कुमार पुत्र राजबहादुर अपनी पत्नी मुकलेश को बाइक पर साथ लेकर सिकंदराराऊ की ओर से हाथरस आ रहे थे। कैलोरा चौराहा के निकट किसी वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे दम्पति घायल हो गए। दोनों को 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां पर उनके परिवार के लोग भी आ गए।

Tags:    

Similar News