Hathras News: विवाहिता ने पति सहित ससुराल वालों पर लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप, केस दर्ज

Hathras News: पीड़ित महिला ने कहा कि पति, जेठ, देवर, सास, ससुर सभी मिलकर दहेज की मांग करते हैं, कहते हैं कि तुम्हारे मायके वालों ने कुछ नहीं दिया, आरोप है कि पति का किसी दूसरी महिला से संबंध है।

Report :  G Singh
Update:2024-12-29 18:10 IST

विवाहिता ने पति सहित ससुराल वालों पर लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप, केस दर्ज: Photo- Social Media

Hathras News: थाना मुरसान क्षेत्र के एक गांव में अपने मायके में रह रही विवाहिता ने पति व ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर महिला थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कोतवाली मुरसान क्षेत्र के गांव कोटा निवासी तरन्नुम पुत्री हबीब खां का निकाह शाहिद पुत्र राशिद खां निवासी छोटा करोदानो थाना दलत नगर जिला आगरा के साथ हुआ था। निकाह को चार साल हो चुके हैं, निकाह में पांच लाख रुपये खर्च हुए, लेकिन ससुरालीजन निकाह में दिए गए दहेज से खुश नहीं थे। इसी बात को लेकर ससुरालीजन विवाहिता को प्रताड़ित करने लगे। अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे।

पति, जेठ, देवर, सास, ससुर सभी मिलकर दहेज की मांग करते हैं, कहते हैं कि तुम्हारे मायके वालों ने कुछ नहीं दिया, आरोप है कि पति का किसी दूसरी महिला से संबंध है। आरोप है कि सास कहती है कि मुझे आग लगाकर मार दो, जो भी पैसे होंगे, मैं खर्च कर दूंगी और तुम्हारी दूसरी शादी करा दूंगी। आरोप है कि जुलाई 2024 में विवाहिता के साथ मारपीट की गई। इसकी जानकारी मिलने पर जब उसके माता-पिता ससुराल आए तो उनके साथ भी मारपीट की गई।

आरोप है कि डंडे से विवाहिता की मां का हाथ तोड़ दिया गया। आरोप है कि जब विवाहिता ने खाना और खर्चा मांगा तो उनके साथ भी मारपीट की गई। इस मामले में तहरीर के आधार पर दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कर लिया गया है और महिला थाना पुलिस जांच में जुटी है।।

Tags:    

Similar News