अर्ध कुम्भ को कुम्भ कहने पर हाईकोर्ट में सुनवाई चार जनवरी को
प्रयागराज में 2019 में आयोजित अर्द्ध कुम्भ का नाम बदलकर कुम्भ करने की सरकारी घोषणा को इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनौती दी गयी है।जिसकी सुनवाई शुक्रवार 4 जनवरी को होगी।
प्रयागराज: प्रयागराज में 2019 में आयोजित अर्द्ध कुम्भ का नाम बदलकर कुम्भ करने की सरकारी घोषणा को इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनौती दी गयी है।जिसकी सुनवाई शुक्रवार 4 जनवरी को होगी। अधिवक्ता सुनीता शर्मा व तृप्ति वर्मा ने जनहित याचिका दाखिल की गयी है।याचिका में सन्तो की सभा बुलाकर माघ मास में प्रयाग में लगने वाले मेले को अर्द्ध कुम्भ घोषित करने की मांग की गयी।
याची का कहना है कि प्रयाग में 6 वर्ष के अंतराल पर अर्द्ध कुम्भ व् कुम्भ का आयोजन होता है। जब बृष एवं गुरु राशि तथा सूर्य व् चन्द्र मकर राशि में एक साथ आते है तो कुम्भ व् अर्द्ध कुम्भ लगता है।ऐसे ने नाम बदलना भारतीय सांस्कृतिक परम्परा के विपरीत है।
ये भी पढ़ें... कॉपीराइट मामले में फंसे पद्म विभूषण संगीतकार इलैया राजा, मामला पहुंचा हाईकोर्ट