केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री के आश्वासन व देशहित में टाली हड़ताल : आईएमए
नेशनल प्रेसीडेंट डॉ शांतनु सेन, नेशनल प्रेसीडेंट इलेक्ट डॉ राजन शर्मा, आईएमए एक्शन कमेटी के चेयरमैन डॉ एएम पिल्लई तथा जनरल सेक्रेटरी डॉ आरवी अशोकन की ओर से एक बयान जारी किया है।;
लखनऊ: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का कहना है कि स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के आश्वासन के साथ ही अपने हित से बड़ा देश हित मानते हुए ही एसोसिएशन ने 8 अगस्त को की जाने वाली पूर्ण हड़ताल को स्थगित कर दिया है।
यह फैसला आईएमए की आपातकालीन कार्रवाई समिति ने आनन-फानन में बैठक बुलाकर लिया।
इससे पहले आईएमए ने नेशनल मेडिकल कमीशन बिल के खिलाफ 8 अगस्त को सुबह 6 बजे से 24 घंटे के लिए हड़ताल की घोषणा की थी।
ये भी पढ़ें...भारत में पोर्न से भी ज्यादा गूगल पर आजकल सर्च हो रहा है ये …
नेशनल प्रेसीडेंट डॉ शांतनु सेन, नेशनल प्रेसीडेंट इलेक्ट डॉ राजन शर्मा, आईएमए एक्शन कमेटी के चेयरमैन डॉ एएम पिल्लई तथा जनरल सेक्रेटरी डॉ आरवी अशोकन की ओर से एक बयान जारी किया है।
जिसमें कहा गया है कि आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ शांतनु सेन के नेतृत्व में आईएमए का एक प्रतिनिधिमंडल अन्य वरिष्ठ नेताओं, चिकित्सा छात्र प्रतिनिधियों और जूनियर डॉक्टरों के साथ केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन से मिला।
उनके द्वारा दिए गए कुछ स्पष्टीकरणों और आश्वासनों और जम्मू-कश्मीर में मौजूदा स्थिति, उत्तर पूर्व, कर्नाटक, महाराष्ट्र और देश के अन्य हिस्सों में भारी बाढ़ की स्थिति के साथ-साथ पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री सुषमा स्वराज के असामायिक निधन के चलते आईएमए ने यह निर्णय लिया। कहा गया है कि आगे की रणनीति बैठक में तय की जायेगी।
ये भी पढ़ें...रेलवे ‘मिशन रफ्तार’ से बढ़ायेगा रेलों की गति, सरकार ने दी मंजूरी