PHC Open In UP: यूपी में मरीजों को मिलेगा और बेहतर इलाज, 94 ब्लॉक में खुलेंगे पब्लिक हेल्थ सेंटर

PHC Open In UP: यूपी में 15 वें वित्त आयोग के तहत के 75 जनपदों में 94 ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट के भवन निर्माण को मंजूरी दी है। इसके लिए धनराशि जारी कर दी गई है।

Update: 2022-10-06 08:13 GMT

यूपी में में खुलेंगे पब्लिक हेल्थ सेंटर। (Social Media)

Lucknow: यूपी में स्वास्थ्य सेवाओं (Health Services In UP) को और रफ्तार मिलेगी। ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में स्वास्थ इकाईयों में वृद्धि होगी। इसके लिए प्रदेश में पहली बार ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट (Block Public Health Unit) बनेंगी। नेशनल हेल्थ मिशन (National Health Mission) ने स्वास्थ्य की इस बड़ी योजना को मंजूरी प्रदान कर दी है। जल्द ही सेंटरों का निर्माण शुरू होगा। इस संबंध में संयुक्त सचिव प्राणेश चन्द्र शुक्ल (Joint Secretary Pranesh Chandra Shukla) ने स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की महानिदेशक डॉ लिली सिंह (Director General Dr. Lilly Singh) को आदेश जारी कर दिया है।

75 जनपदों में 94 ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट के होंगे भवन निर्माण

ये केंद्र शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए जाएंगे। जो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीन काम करेंगे। 15 वें वित्त आयोग के तहत के 75 जनपदों में 94 ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट के भवन निर्माण को मंजूरी दी है। इसके लिए धनराशि जारी कर दी गई है। प्रत्येक यूनिट के लिए लगभग 48.95 लाख की दर से प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इन केंद्रों पर कुल 46 करोड़ एक लाख 30 हजार रुपये के बजट को मंजूरी दी गई है। इसकी पहली किस्त के रूप में 2300.18 लाख रुपये जारी किए गए हैं। इसके लिए भवनों का निर्माण उप्र आवास विकास परिषद, उप्र प्रोजेक्ट्स कारपोरेशन, राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ करेंगी।

हायर सेंटर मरीज हो सकेंगे रेफर

ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट से गंभीर मरीजों को सीधे हायर सेंटर रेफर किया जा सकेगा। अब तक सीएचसी-पीएचसी से गंभीर मरीजों को जिला अस्पताल रेफर करने की बाध्यता रही है। कई बार ऐसे मरीज भी जिला अस्पताल रेफर होते हैं, जिनकी बीमारी का यहां भी इलाज संभव नहीं होता। फिर उनको हायर सेंटर रेफर किया जाता है। इसमें काफी समय लगता है।

स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में लगातार प्रयास: उप मुख्यमंत्री

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। बड़े व सुपर स्पेशलिटी अस्पतालों में सामान्य बीमारी से पीड़ितों का दबाव कम करने की कवायद तेज की गई है। ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट में मरीजों को प्राथमिक स्तर का इलाज मिल सकेगा। इसमें डॉक्टर से लेकर पैरामेडिकल स्टाफ होंगे। जो सामान्य बीमारी से पीड़ितों को इलाज मुहैया कराएंगे। दवा, पैथोलॉजी व दूसरी जांच की सुविधा उपलब्ध होगी। इन सेंटरों में इलाज की सुविधा पूरी तरह से मुफ्त होगी।

Tags:    

Similar News