Conversion Case: धर्मांतरण रैकेट मामले में सुनवाई अब 30 को, सुप्रीम कोर्ट ने कहा-‘धर्म परिवर्तन की इजाजत है लेकिन...‘

Conversion Case: आरोपी कलीम सिद्दीकी की जमानत रद्द करने का मामला। कलीम विवादित इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक को मानता है अपना आइडियल।

Update:2023-08-22 18:54 IST
सुप्रीम कोर्ट में धर्मांतरण रैकेट मामले में सुनवाई अब 30 अगस्त को: Photo- Social Media

Conversion Case: उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण रैकेट चलाने के आरोपी मौलाना कलीम सिद्दीकी की जमानत रद्द करने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई हुई। इस दौरान शीर्ष कोर्ट ने कहा कि देश में धर्म परिवर्तन की इजाजत है लेकिन प्रलोभन, बल या धोखाधड़ी के जरिए धर्म परिवर्तन नहीं किया जा सकता है, यह कानून गलत है।

सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से धर्मांतरण रैकेट चलाने के आरोपी के खिलाफ विशिष्ट भूमिका वाले आरोपों का विवरण देने के लिए कहा है। जस्टिस अनिरुद्ध बोस ने उत्तर प्रदेश सरकार से पूछा कि आप के मुताबिक यह विदेशों से धन लेकर मुख बाकी लोगों को धर्मांतरण कराता था? सरकार की ओर से एडिशन एडवोकेट जनरल गरिमा प्रसाद ने पक्ष रखा।

हाईकोर्ट के फैसले को दी गई है चुनौती-

गरिमा प्रसाद ने कहा कि बस इतना ही नहीं आगे की जांच से यह भी पता चला कि देश भर में ऐसे लोगों का नेटवर्क है जो भारतीय के खिलाफ युद्ध छेड़ने और संविधान को शरिया कानून से बदलने के उद्देश्य से काम कर रहे हैं। दरअसल, इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा कलीम सिद्दीकी को जमानत दिए जाने के फैसले को यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।

अगली सुनवाई अब 30 को-

सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की अगली सुनवाई 30 अगस्त को होगी। इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस अनिरुद्ध बोस कर रहे हैं। बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कलीम सिद्दीकी को अप्रैल में जमानत दे दी थी।

1000 से अधिक लोगों का धर्म परिवर्तन कराने का है आरोप-

दरअसल, यूपी में धर्मांतरण रैकेट चलाने के आरोपी कलीम सिद्दीकी पर 1000 से ज्यादा लोगों का धर्म परिवर्तन कराने का आरोप है। कलीम को सामूहिक धर्म परिवर्तन रैकेट चलाने के आरोप में सितंबर 2021 में गिरफ्तार किया गया था।

जाकिर नाइक है आइडियल-

कलीम विवादित इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक को अपना आइडियल मानता है। पुलिस का आरोप था कि मौलाना कलीम सिद्दीकी उमर गौतम और उसके साथी के जरिए पूरे देश में धर्मांतरण का सिंडिकेट चला रहा था। उमर गौतम और उनके साथियों को किस राज्य में किस तरीके की स्पीच देनी है, किससे क्या बात करनी है, इसकी भी ट्रेनिंग वही दे रहा था।

Tags:    

Similar News