Hapur: मेरठ रोड फ्लाईओवर पर कार बनी आग का गोला, धूं-धूं कर उठने लगी लपटें, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
Hapur: कार चालक मेरठ की तरफ से हापुड़ की और आ रहा था। जैसे ही वह मेरठ फलाई ओवर के ऊपर पहुंची तो कार से अचानक धुंआ निकलने लगा। ड्राइवर ने कार को रोकने का प्रयास किया।;
Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ की नगर कोतवाल क्षेत्र के मेरठ रोड फ्लाईओवर के ऊपर रविवार को एक कार में बीच सड़क पर धू-धूकर जल गई। कार में आग लगने के बाद किसी तरह ड्राइवर ने गाड़ी से बाहर कूदकर अपनी जान बचाई। जिस गाड़ी में आग लगी, वो स्विफ्ट डिजायर कार बताई जा रही है।
फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग
बताया जा रहा है कि कार चालक मेरठ की तरफ से हापुड़ की और आ रहा था। जैसे ही वह मेरठ फलाई ओवर के ऊपर पहुंची तो कार से अचानक धुंआ निकलने लगा। ड्राइवर ने कार को रोकने का प्रयास किया, तब तक आग पूरी गाड़ी में फैल चुकी थी। तब कार चालक किसी तरह कार से कूदकर बाहर निकला और अपनी जान बचाई। आग लगने की सूचना पाकर मौके पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। कार में आग लगने के कारण लगभग आधे घंटे तक यातायात बाधित रहा, जिसके चलते जाम लग गया आग बुझने के बाद कार को सड़क से हटाया गया, जिसके बाद यातायात फिर से चालू कराया गया। आग किस कारण से लगी, यह अभी पता नहीं चल पाया है।लेकिन शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है।
जहां कार में आग लगी पास में था पेट्रोल पंप
इस सबंध में नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीश प्रताप सिंह ने बताया कि हापुड़ से मेरठ जाने वाले फलाई ओवर के ऊपर एक गाड़ी में आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए फलाई ओवर पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस कर्मियों द्वारा यातायात को रोक दिया गया था। ताकि कोई अनहोनी घटना ना हो सके। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड के कर्मियों द्वारा कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग बुझने के बाद ज़ब पुलिस ने वहां जाकर देखा तो स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में आग लगी हुई थी।काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। फिलहाल, मामले के सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है।