इलाहाबाद. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी समाज कल्याण बोर्ड की चेयरमैन रूपल अग्रवाल की नियुक्ति के खिलाफ नोटिस जारी किया है। उनके खिलाफ दाखिल याचिका पर कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार से जवाब मांगा है। याचिका पर अगली सुनवाई 25 फरवरी को होगी।
क्या है मामला
* रूपल अग्रवाल राज्यसभा सांसद और सपा नेता नरेश अग्रवाल की बहू हैं।
* उनके खिलाफ जारी जनहित याचिका में कहा गया है कि राज्य सरकार ने चेयरमैन पद के लिए तीन नाम केंद्र सरकार को भेजे थे।
* इनमें रूपल अग्रवाल, रेणू सिंह और अलका चौधरी शामिल थीं। रेणू सिंह की नियुक्ति को अंतिम रूप दिया गया था।
* बाद में 15 अक्टूबर को उपनिदेशक केंद्रीय समाज कल्याण बोर्ड ने रूपल अग्रवाल को चेयरमैन नियुक्त कर दिया।
* रूपल सांसद और सपा नेता की बहू हैं। केंद्र सरकार ने राज्य सरकार की सिफारिश पर ये नियुक्ति की है।
* ये आदेश चीफ जस्टिस डॉ. डीवाई. चंद्रचूड़ और जस्टिस यशवंत वर्मा की खंडपीठ ने दिया है।
* हमीरपुर की सामाजिक कार्यकर्ता प्रतिमा की जनहित याचिका पर हाईकोर्ट ने ये आदेश दिया है।