धर्म परिवर्तन के आरोप में कई संगठनों का हंगामा, पुलिस ने कहा- युगल ने की है कोर्ट मैरिज
सिविल लाइन के प्रभात नगर इलाके में बजरंग दल ने सहयोगी संगठनों के साथ रिटायर्ड डीएसपी राजवीर सिंह त्यागी के घर पर हल्ला बोल दिया। बजरंग दल का आरोप था कि उनके आवास पर एक लड़की का धर्म परिवर्तन कराके उसका निकाह कराया जा रहा है।;
मेरठ: सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सूर्यानगर में एक पूर्व डीएसपी के घर में धर्म परिवर्तन के आयोजन का आरोप लगाते हुए हिंदू संगठनों ने हंगामा किया। संगठनों ने वहां लगा टेंट उखाड़ दिया और बर्तन-सामान फेंक दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह हालात पर काबू पाया।
बजरंग दल का हंगामा
-सिविल लाइन के प्रभात नगर इलाके में बजरंग दल ने सहयोगी संगठनों के साथ रिटायर्ड डीएसपी राजवीर सिंह त्यागी के घर पर हल्ला बोल दिया।
-बजरंग दल का आरोप था कि उनके आवास पर एक लड़की का धर्म परिवर्तन कराके उसका निकाह कराया जा रहा है।
-हिंदू संगठनों के अनुसार यह कार्यक्रम निकाह के लिये आयोजित किया गया था।
-मौके पर मौजूद विहिप और बजरंग दल कार्यकर्ताओं का कहना था कि वे लव जेहाद का यह निकाह नहीं होने देंगे।
-हंगामे और तनाव की खबर मिलते ही कई थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी।
-मौके पर पुलिस को लड़की या लड़का नहीं मिले।
-मकान मालिक ने बताया कि रजबन निवासी एक युवक और युवती पहले ही कोर्ट मैरिज कर चुके हैं, जिनके रिसेप्शन का कार्यक्रम था।
-राजवीर त्यागी ने यह भी कहा कि इस कार्यक्रम और विवाह में दोनों परिवारों की रजामंदी शामिल है।
कोर्ट मैरिज
-जानकारी के अनुसार इस मकान में पिछले 4 माह से रजबन का एक परिवार रहता है।
-इस परिवार की कन्या ने रजबन में ही गैरसंप्रदाय के एक युवक से कोर्ट मैरिज की थी।
-छानबीन के बाद पुलिस ने मौके पर धर्म परिवर्तन जैसे किसी प्रकार के आयोजन से इनकार किया है।
-पुलिस के अनुसार युवक युवती कोर्ट मैरिज करके पहले से ही साथ रहते हैं, जिनके रिसेप्शन का कार्यक्रम था।
-बजरंग दल ने युवती की बरामदगी और युवक पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
-लेकिन पुलिस का कहना है कि युवक-युवती बालिग हैं, और कोर्ट मैरिज कर चुके हैं