पूर्व जस्टिस चेलमेश्वर के बयान पर गृहमंत्री का जवाब, ‘राममंदिर बने तो सबको खुशी होगी’

Update:2018-11-03 15:03 IST

वाराणसी: राममंदिर निर्माण को लेकर पूर्व जस्टिस चेलमेश्वर के ताजा बयान के बाद सियासी पारा चढ़ने लगा है। एक तरह आरएसएस जहां मंदिर निर्माण में देरी को हिंदुओं की आस्था से जोड़ रही है तो वहीं दूसरी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडेय कह रहे हैं दीपावली के दिन योगी आदित्यनाथ शुभ समाचार देंगे।

हालांकि सरकार के मंत्री इस मसले पर सधा हुआ जवाब दे रहे हैं। वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचें केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्व जस्टिस के बयान पर सधा हुआ जवाब दिया, उन्होंने कहा कि राम मंदिर बनेगा तो सभी को खुशी होगी।

यह भी पढ़ें— 2 स्‍पेशल ट्रेन, 10 हजार शिवसैनिक, महाराष्‍ट्र सरकार के मंत्रियों संग पहुंचेंगे अयोध्‍या

पूर्व जस्टिस जे. चेलमेश्वर ने कहा था...

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस जे. चेलमेश्वर ने शुक्रवार को कांग्रेस से जुड़े एक संगठन के कार्यक्रम में मुंबई में कहा कि उच्चतम न्यायालय में मामला लंबित होने के बावजूद सरकार राम मंदिर निर्माण के लिए कानून बना सकती है।

[playlist data-type="video" ids="285906"]

उन्होंने कहा कि विधायी प्रक्रिया द्वारा अदालती फैसलों में अवरोध पैदा करने के उदाहरण पहले भी रहे हैं। उन्होंने कावेरी जल विवाद पर उच्चतम न्यायालय का आदेश पलटने के लिए कर्नाटक विधानसभा द्वारा एक कानून पारित करने का उदाहरण भी दिया।

यह भी पढ़ें— रामविलास वेदांती का दावा – दिसम्बर में शुरू होगा मंदिर निर्माण

राहुल के आरोपों को नकारा

काशी विश्वनाथ मंदिर के बाहर पत्रकारों ने राजनाथ सिंह के सामने राफेल को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बयानों का भी जिक्र किया। राजनाथ सिंह ने राफेल के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बचाव किया। उन्होंने राहुल गांधी के आरोपों को नकारते हुए कहा कि उनके सभी आरोप बेबुनियाद है। सरकार अच्छा काम कर रही है। हालांकि इसके बाद राजनाथ सिंह आगे बढ़ गए।

काशी के दो दिवसीय दौरे पर हैं राजनाथ सिंह

यह भी पढ़ें— डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने कहा-राम मंदिर निर्माण की तारीख नहीं बता सकते

इसके पहले केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचें। इस दौरान उन्होंने मंदिर के अर्चक और ब्राह्णणों के साथ षोड्षोपचार पूजन किया। साथ ही काशी विश्वनाथ कॉरीडोर के कार्यों का जायजा भी लिया। शुक्रवार को उन्होंने ट्रेड फैसेलिटी सेंटर में वाराणसी के छोटे व्यापारियों के सम्मेलन को संबोधित किया था। उन्होंने कहा था कि 2040 तक भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन जाएगा।

Tags:    

Similar News