नोएडा: हनीट्रैप में फंसाकर एक मीडियाकर्मी से 25 करोड़ रुपए की मांग करने वाली युवती और उसके दोस्त को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक व युवती दोनों गाजियाबाद के इंदिरापुरम में जिम चलाते हैं। जिम में ही मीडियाकर्मी से युवती की दोस्ती हुई थी। वहीं कुछ दिन दोस्ती करने के बाद उसने मीडियाकर्मी को अपने जाल में फंसाया और उसका अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने लगी।
ऐसे हुआ खुलासा:
वीडियो डिलीट करने के एवज में मीडियाकर्मी से 25 करोड़ की डील हुई थी। इसमें से 2 करोड़ रुपए एडवांस में लेने के लिए मंगलवार शाम को दोनों आरोपियों ने नोएडा सेक्टर-63 में बुलाया था। मीडियाकर्मी ने इसकी जानकारी नोएडा पुलिस को दे दी। इस तरह पुलिस ने दोनों आरोपियों को 2 करोड़ रुपए के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी पहले भी कुछ लोगों को इस तरह से जाल में फंसा चुके हैं।
पुलिस ने इनके पास से पूरे करोड़ रूपए बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ झूठे मुकदमे में फंसाना, जान से मारने की धमकी देना और रंगदारी मांगने का मामला दर्ज किया है।