राजधानी में बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे युनाइटेड अस्पताल पर किडनी चोरी का आरोप
यूपी की राजधानी लखनऊ में आज (17 सितंबर) बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे अस्पताल पर किडनी चोरी का आरोप लगा है। ताजा मामला मड़ियांव का है जहां के युनाइटेड हॉस्पीटल पर मृत मरीज के परिजनों ने किडनी चोरी व मरीज के मरने के बाद भी पैसे वसूलने का आरोप
लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ में आज (17 सितंबर) बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे अस्पताल पर किडनी चोरी का आरोप लगा है। ताजा मामला मड़ियांव का है जहां के युनाइटेड हॉस्पीटल पर मृत मरीज के परिजनों ने किडनी चोरी व मरीज के मरने के बाद भी पैसे वसूलने का आरोप लगाया है। परिवार वालों ने पुलिस को किडनी निकालने की तहरीर दी है। परिजनों ने तहरीर में लिखा है कि मरीज की मौत होने के बावजूद डॉक्टर इलाज करते रहे। बिना रजिस्ट्रेशन का चल रहा यह हॉस्पीटल सरकार और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों पर बड़ा सवाल उठा रहा है।
फिर दिखी संवेदनहीनता: कंधे पर बेटी को लादकर अस्पताल के वार्ड ले गया पिता
क्या है मामला?
- मरीज रामचंद्र को सीने में दर्द होने पर युनाइटेड हास्पीटल में चार दिन पहले भर्ती किया गया था।
- उसका वहां पिछले चार दिन से उपचार चल रहा था। आज सुबह सात बजे मरीज रामचंद्र की मौत हो गई।
- परिजनों की शिकायत है कि सीने में दिक्कत का इलाज करने के बजाय डॉक्टरों ने किडनी के पास सर्जरी कर डाली।
- परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर किडनी चोरी का गंभीर आरोप लगाया है।
परिजनों के अनुसार, मरीज रामचंद्र की मौत दो दिन पहले हो चुकी थी, लेकिन अस्पताल प्रशासन जबरन रुपये वसूलता रहा। चार दिन में करीब एक लाख रुपये खर्च हो गए। परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है।
सरकार के नाक के नीचे चल रहा है बिना रजिस्ट्रेशन के यह अस्पताल
युनाइटेड हॉस्पीटल बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहा था। यहां पर किसी भी डॉक्टर की उपस्थिति सही तरीके से नहीं है। सीएमओ डॉ जीएस वाजपेयी भी बिना पंजीकरण चल रहे अस्पताल पर लगाम नहीं लगा पा रहे हैं।
और भी हॉसपीटल बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे हैं
केशव नगर में 500 मीटर दूरी पर 5 अस्पताल बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे हैं। लेकिन ना तो योगी सरकार की नजर इस पर है और ना ही स्वास्थ्य विभाग की। ऐसे अस्पतालों की चपेट में मरीज आ रहे हैं।
सीएमओ ने क्या कहा?
बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे युनाइटेड अस्पताल के बारे में सीएमओ डॉ जीएस वाजपेयी ने कहा कि शहर में इसको लेकर अभियान चल रहा है। बिना रजिस्ट्रेशन के अस्पताल सील किए जा रहे हैं। आज का मामला पता चला है। कार्रवाई की जाएगी।