PM और CM पर अभद्र टिप्पणी करना पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

मेरठ जिले में लॉक डाउन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र पोस्ट डालना एक युवक...

Update:2020-04-18 22:26 IST

मेरठ: लगातार सरकार व जिला प्रशासन की तरफ से निर्देश दिए जा रहे है कि कोई भी सोशल साइट्स पर गलत पोस्ट व टिप्पणी न करे लेकिन उसके बाद भी कुछ लोग अपनी हरकतों से बाज नही आ रहे हैं। मेरठ जिले में लॉक डाउन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र पोस्ट डालना एक युवक को महंगा पड़ गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

 

ये भी पढ़ें: मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ जिलाधिकारी ने की बैठक, आगामी रमजान के लिए जारी हुए दिशा-निर्देश

फेसबुक पर पोस्ट की थी अभद्र टिप्पणी

जानकारी के मुताबिक किठौर थाना क्षेत्र के कायस्थ बड्ढा गांव में नसीम तोमर नाम का युवक रहता है। पुलिस के मुताबिक कुछ दिनों पहले नसीम ने फेसबुक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी। इस मामले में ग्रामीणों द्वारा शिकायत किए जाने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। जिसके बाद आज आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसे जेल भेज दिया गया।

रिपोर्ट- सादिक खान

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी ने सरकार को किया धन्यवाद, जानिए क्या है मामला

यूपी में फंसे कश्मीरी मजदूरः बीवी की मौत के बाद बच्चे अकेले, कैसे हो घर वापसी

बिहार की सियासत गरमाई, तेजस्वी और पीके का नीतीश पर बड़ा हमला

Tags:    

Similar News