Banda News: बांदा में फैला लंपी वायरस, सैकड़ों जानवर बीमार

Banda News: बांदा के स्टेशन रोड पर एक गाय बीमार हालत में कई दिनों से पड़ी है। लंपी वायरस के लक्षण की आशंका जताई जा रही गई मवेशियों के पूरे शरीर में चकत्ते पड रहे और जानवरों में बीमारी फैल रही है।

Report :  Anwar Raza
Update:2022-11-13 10:10 IST

लंपी वायरस से बीमार गाय का ईलाज करते लोग (न्यूज़ नेटवर्क)

Banda News: बांदा के स्टेशन रोड में एक गाय बीमार हालत में कई दिनों से पड़ी है। लंपी वायरस के लक्षण की आशंका जताई जा रही है। मवेशियों के पूरे शरीर में चकत्ते पड़े रहे हैं, जानवरों में बीमारी फैल रही है, कई जानवर बुखार से ग्रसित हैं, जानवरों ने खाना पीना छोड़ दिया है, सरकार को इस समय एक अभियान चलाना चाहिए जिससे जानवरों का इलाज कर उन्हें ठीक किया जा सके। समय से इलाज ना मिल पाने पर पशुओं की मौत हो रही है। 

प्राइवेट चिकित्सक ने बताया कि जहां से सूचना आती है वहां हम निशुल्क इलाज करते हैं। मवेशी की जांच कर ली है। लंबी वायरस के लक्षण दिखाई दे रहे हैं। वैक्सीन लगा दी है। वहीं एक और स्थानीय व्यक्ति द्वारा बताया गया कि पत्रकार की सूचना पर एक सरकारी गाड़ी आई थी उन्होंने 2 इंजेक्शन लगाए और कहा नगरपालिका ई ओ को फोन कर दें, वह इसे उठा ले जाएंगे। लोगों का कहना है कि हम लोगों के पास कहां से ईओ का नंबर आएगा। डॉक्टर ने आते ही जिंदा गाय को मरा समझ लिया, इलाज ना दवा। इलाज के नाम पर मजाक कर रहे हैं। 

वार्ड मेंबर ने बताया कि मरे जानवरों को उठाया जाता है, जिंदा जानवरों को नहीं उठाएंगे। सूचना पर पहुंचे प्राइवेट डॉक्टर ने बताया कि इस समय सिर्फ शहर में ही सैकड़ों जानवर बीमार है लंपी वायरस फैला हुआ है जिसमें मवेशियों में बुखार और कमजोरी हो जाती है। जिससे मवेशी की मौत हो जाती है। हमें जहां जहां से सूचना मिलती है, वहां जाते हैं जितना संभव है। इलाज होता है, हम निशुल्क इलाज करते हैं। सरकार को लंबी वायरस के लिए एक अभियान चलाकर मवेशियों को बचाना चाहिए।

Tags:    

Similar News