IAS वीक: जंगल जंगल बात चली है... दुधवा में आग लगी है...

Update: 2016-03-19 06:57 GMT

लखनऊ: आईएएस वीक के दौरान शुक्रवार को अफसरों को टाइटल से नवाजा गया। इसमें मुख्य सचिव आलोक रंजन को बिहाइंड एवरी सक्सेस फुल मैन, देयर इज ए वुमेन का टाइटल दिया गया। वहीं दुधवा प्रकरण को लेकर विवादों में आई लखीमपुर खीरी की डीएम किंजल सिंह को जंगल-जंगल बात चली है, पता चला है ये... से नवाजा गया है। वन विभाग के कर्मचारियों ने डीएम के खिलाफ अभद्रता की शिकायत की थी।

अगर आपका आशीर्वाद मिल जाए तो मैं चीफ सेेक्रेटरी बन जाऊं...

-प्रमुख सचिव आवास सदाकांत को टाइटल मिला, अगर आपका आशीर्वाद मिल जाए तो मैं चीफ सेेक्रेटरी बन जाऊं...।

-इन्हें भी मुख्य सचिव की कुर्सी का दावेदार माना जा रहा है।

जहां तेरी नजर है मुझे खबर है

-जी हां कृषि उत्पादन आयुक्त प्रवीर कुमार और प्रमुख सचिव सिंचाई दीपक सिंघल को संयुक्त रूप से यह दिलचस्प टाइटल दिया गया।

-जहां तेरी ये नजर है मेरी जां मुझे खबर है...। ये अधिकारी भी मुख्य सचिव की कुर्सी के दावेदारों में गिने जाते हैं।

अगला नवनीत सहगल कौन होगा

-राजशेखर को टाइटल मिला, छापो...पेज वन...टू...थ्री...अगला नवनीत सहगल कौन होगा...।

-दरअसल बीते महीनों से राजशेखर बतौर डीएम लखनऊ के रूप में खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं।

-आए दिन उनके दौरों और कामों की खबर मीडिया में छपती रहती है।

-पता चला है कि हाल ही में मुख्‍यमंत्री ने उन्‍हें बुलाकर कहा है कि सिर्फ फोटो ही खिचवाते रहेंगे।

यह भ्‍ाी पढ़ें

डीएम किंजल सिंह को लेकर फिर सुलग रहा दुधवा, स्ट्राइक पर कर्मचारी

ये टीवी हमसे है, हम टीवी से नहीं...

-सेल्फी प्रकरण को लेकर विवाद में आई डीएम बुलंदशहर बी चंद्रकला को टाइटल मिला, हम किसी से कम नहीं, ये टीवी हमसे है, हम टीवी से नहीं...।

जंगल-जंगल बात चली है, पता चला है ये...

-दुधवा प्रकरण को लेकर विवादों में आई डीएम लखीमपुर खीरी किंजल सिंह के खिलाफ वन विभाग के कर्मचारियों ने अभद्रता की शिकायत की थी।

-इसको लेकर कर्मचारी हड़ताल पर भी रहें।

-उनको टाइटल मिला है, जंगल-जंगल बात चली है, पता चला है ये...।

इन अफसरों को भी दिए गए टाइटल

-नवनीत सहगल: ए मैन आफ सीजंस, ए ट्रूली न्यूट्रल ब्यूरोक्रेट...

-अरूण सिंघल:खुदा का डर है कि कहीं वक्त आने पर ये ही खुदा न बन जाए...

-राहुल भटनागर व देवाशीष पंडा : हम रहेंगे दिल्ली के बाबू...

-विजय शंकर पाण्डेय:आज पुरानी राहों से मुझे कोई आवाज न दे...

-राकेश गर्ग:कम्यूनिकेशन गैप (काल ड्राप)कैन बी हैजार्डस एट टाइम...

-अनिल स्वरूप:कोल हेवेन पुट अंडर हाई टेम्प्रेचर एंड प्रेशर कैन प्रोड्यूस डायमंड्स...

-बलविंदर कुमार: राइड आफ्टर द फाल मेक्स यू ए लाइफ वैरियर...

-रोहित नंदन: पंखों से कुछ नहीं होता, कुशल कारी​गरी से ही उड़ान होती है...

-राज प्र​ताप​ सिंह: हम बेवफा हरगिज न थे पर हम वफा कर न सके...

-डा ललित वर्मा:वक्त करता जो वफा तो आप...

-संजीव सरन: हमें गिरकर संभलना आता है, अबकी बारी शेर की सवारी...

-अनूपचंद्र पांडेय: जिंदगी जिंदादिली का ही नाम है, हम तो हर हाल में खुश रहेंगे...

-किशन सिंह अटोरिया: हर मर्ज की एक ही दवा दारू होती है...

-प्रभात कुमार : एटलस विद लोडस आन हिज सोल्जर्स, रेडी टू टेक एनी मोर

-अनीता भटनागर जैन: खेल खेलने में भी बहुत श्रम करना पड़ता है...

-के धनलक्ष्मी: द लेडी विद द मिडास टच, ट्रू टू द नेम...

-अलकनंदा दयाल, आकाश दीप, आंजनेय कुमार सिंह, अजय यादव :हम तो छोड़ आए पिया का देश, बाबुल का घर प्यारा लगे...

Tags:    

Similar News