जब पहली बार गरीब मासूमों ने हॉल में देखी फिल्म, बोले- बिलकुल सपने जैसा...

आपने अक्सर बड़े शहरों में मॉल के बाहर गरीब मासूमों को एक वक़्त की रोटी के लिए भीख मांगते देखा होगा। ऐसे बच्चे, जो दुनिया की सुख सुविधाओं से महरूम रहे हैं।ऐसे बच्चे जिनको नहीं पता, बड़े रेस्टोरेंटों में खाने का स्वाद कैसा होता है।;

Update:2017-09-07 17:55 IST

गोरखपुर: आपने अक्सर बड़े शहरों में मॉल के बाहर गरीब मासूमों को एक वक़्त की रोटी के लिए भीख मांगते देखा होगा। ऐसे बच्चे, जो दुनिया की सुख सुविधाओं से महरूम रहे हैं। ऐसे बच्चे जिनको नहीं पता, बड़े रेस्टोरेंटों में खाने का स्वाद कैसा होता है। ऐसे बच्चे जिन्होंने दूर से तो बहुत कुछ देखा है- बड़ी कार, मोबाइल, फिल्मों के पोस्टर। मगर हकीकत में कभी ये सब उनके नसीब में नहीं रहे। आज वैसे ही कुछ गरीब बच्चों पर गोरखपुर आईजी कुछ इस कदर मेहरबान हुए, कि बच्चों के लिए आज का दिन मानो किसी सपने की तरह बन गया।

गोद लिए स्कूल के 150 बच्चों को दिखाई फिल्म:

- गोरखपुर आईजी अपने ही द्वारा गोद लिए गए स्कूल के 150 गरीब बच्चों को मॉल लाये। यहां उन्होंने सरकार के स्वच्छ भारत मिशन को बढ़ावा देते हुए बच्चों को एसआरएस में 'टॉयलेट-एक प्रेम कथा' फिल्म दिखाई।

- गोरखपुर के आईजी मोहित अग्रवाल ने आज तकरीबन 150 बच्चों को अपने पुलिस बस से सिटी मॉल ले जाकर अक्षय कुमार की फिल्म 'टॉयलेट-एक प्रेम कथा' दिखाई।

- ये वो बच्चे है, जिन्होंने कभी फिल्म नहीं देखी। ये वो बच्चे है, जो की कभी लिफ्ट में नहीं चढ़े। कभी मॉल नहीं गए।

- लेकिन आज आईजी ने इन सभीबच्चों का ये सपना भी पूरा कर दिया।

ये भी पढ़ें... ये हैं यूपी के 3 अनुशासित स्कूल, राष्ट्रपति से सम्मानित हेड मास्टर का मिल रहा संरक्षण

आईजी जोन मोहित अग्रवाल ने बताया की इन बच्चों के चेहरे पर आज जो ख़ुशी देखने को मिली उसे देख कर हम भी खुश हुए हैं।

ये भी पढ़ें... IIT JAM 2018: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें अप्लाई

बच्चों ने किया ऐसा वादा

- फिल्म देखने के बाद इन बच्चों ने ये वादा किया, की आज के बाद वो खुले में शौच नहीं करेंगे, और अपने परिवार से कहेंगे की वो ट्वाईलेट बनवाये।

गोरखपुर के एसआरएस के मालिक मुकेश ने बताया की, आज उन्हें जितनी ख़ुशी मिली है, उतनी ख़ुशी इसके पहले कभी नहीं मिली। और आज आईजी के कहने पर तकरीबन 150 बच्चों को फिल्मदिखाई गई। साथ ही इन बच्चो को बीच बीच में स्नेक्स भी खिलाया गया।बच्चे भी काफी खुश नजर आए।

पूरा हुआ सपना

-बच्चों का कहना है कि फ़िल्म बहुत अच्छी थी और सीख भी मिली है।हम अपने घर के लोगों से आग्रह करेंगे कि घर मे एक टॉयलेट बनाये और घर को साफ रखें । हम फ़िल्म देखने पहली बार आए और बहुत अच्छा लगा। ऐसा लगा जैसे कोई सपना देख रहे हों।

 

 

 

Similar News