IIMCAA कनेक्शन्स 2017 : मौज-मस्ती और कुछ ज्ञान की बातें, लखनऊ में जुटे पुराने छात्र

Update:2017-03-29 18:36 IST

लखनऊ : राजधानी लखनऊ के होटल दयाल पैराडाइज में भारतीय जनसंचार संस्थान के एलुमनी एसोसिएशन (इम्का) ने रविवार को अपनी एनुअल मीट का आयोजन किया। यूपी चैप्टर के प्रेसीडेण्ट सन्तोष वाल्मीकि की अगुवाई में संस्थान के सभी पुराने छात्रों का जमघट रहा।

इम्का के यूपी स्टेट चैप्टर के जनरल सेक्रेटरी पंकड झा ने बताया कि IIMC की एशिया में अपनी साख है। इस साख को बरकरार रखना हम लोगों की पहली प्राथमिकता है। इसके लिए समय-समय पर नए-पुराने छात्रों का एक साथ बने रहना बहुत ज़रूरी है।

ये भी देखें : मुकेश अंबानी को लग सकता है जोर का झटका! जियो को तगड़ा कॉम्पटिशन देने को तैयार है ये कंपनी

संगठन सचिव कमलेश राठौर ने IIMC की नई और पुरानी पीढ़ी का आपस में परिचय कराते हुए कहा कि हम अपने संस्थान के ऐसे सदस्य हैं जिनमें कोई छोटा-बड़ा नहीं है। उन्होने अपने परिचय में भी खुद को लेटेस्ट बैच का बताया।

हालांकि वह IIMC के 1988-89 बैच की स्टूडेण्ट रही हैं। इस मौके पर IIMC के पुराने स्टूडेण्ट्स में गीतकार नीलेश मिश्रा, यशभारती मणेन्द्र मिश्र 'मशाल', भाई शैली, प्रदीप मिश्रा, दीपक सिंह, विजय पाण्डेय, अमित राजपूत, आर्शी, लक्ष्मी शंकर मिश्रा, आशीष कुशवाहा और सुशील तिवारी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News