मजदूरों ने चुकाई अवैध खनन की ये कीमत, 1 की गई जान, 4 घायल

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र में अवैध खनन पर सरकार का सख़्त रवैया खनन माफियाओं के आगे बौना साबित हो रहा है। गुरुवार देर रात ये बात तब उजागार हुई जब नदी के पास चल रहे बालू के अवैध खनन में एक मज़दूर की दब कर मौत हो गई और 4 मज़दूर बुरी तरह जख्मी हो गये।

Update:2018-01-20 13:17 IST

अमेठी: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र में अवैध खनन पर सरकार का सख़्त रवैया खनन माफियाओं के आगे बौना साबित हो रहा है। गुरुवार देर रात ये बात तब उजागार हुई जब नदी के पास चल रहे बालू के अवैध खनन में एक मज़दूर की दब कर मौत हो गई और 4 मजदूर बुरी तरह जख्मी हो गये। हादसे के बाद खनन माफिया कार्रवाई के डर से मज़दूरों को तड़पता छोड़ मौके से फरार हो गए।

सलोन कोतवाली के ग्रामसभा रायपुर महेवा का मामला

- सलोन कोतवाली अंतर्गत ग्रामसभा रायपुर महेवा निवासी पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अमरपाल और इनके पुत्र शिवशरण इलाके की सई नदी के बंधे पर सफेद बालू की खनन कराने पहुंचे थे।

- कार्रवाई से बचने के लिए ये काम देर रात हो चल रहा था और ट्रैक्टर ट्राली से ढलाई हो रही थी।

- इस बीच घोर अंधेरे के कारण ट्रैक्टर पलट गया। जिसमें रमेश पुत्र महिपाल सरोज की दब कर मौत हो गई। जबकि रिंकू पुत्र किसुनलाल, रामधनी, हीरा, रामकेश, धर्मेश, बहादुर बुरी तरह घायल हो गये।

60 फिट नीचे चल रहा था खनन

- घायल मजदूरों की मानें तो रमेश और रिंकू लगभग 60 फिट नीचे अंदर बालू की खोदाई कर रहे थे और अन्य मजदूर ट्रैक्टर ट्राली में बालू लोड कर रहे थे।

- इसी दौरान बालू का एक टीला अचानक ढह गया और मलबे में ये सभी मजदूर दब गए।

- घटना के बाद खनन माफिया बाप-बेटे मजदूरों को मौत में घिरा देख मौके से भाग निकले।

- जैसे-तैसे कुछ मजदूर हिम्मत करके बाहर निकले और पुलिस को सूचना दी।

दो के खिलाफ हुई है FIR

- कोतवाली प्रभारी अनिल सिंह ने बताया कि काफी प्रयास के बाद दबे हुए मज़दूरों को मलबे से बाहर निकाला गया।

- जब कि रमेश देर तक मलबे में दबे होने के कारण मौत हो गई। उन्होंंने बताया कि मृतक के भाई की तहरीर पर दो लोगो के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है।

Similar News