सोने की बढ़ी मांग से तस्करों की चांदी, नेपाल बॉर्डर पर जांच अभियान तेज

Update:2016-11-12 17:34 IST

गोरखपुर: सोनौली बॉर्डर पर कस्टम विभाग, नौतनवा ने शनिवार को चौकसी बढ़ा दी। कस्टम विभाग को सूचना मिली थी कि नेपाल से सोना और 500 व 1,000 रुपए के नोट की खेप को भारत भेजा जा रहा है। इसके बाद बोर्डर एरिया पर जांच और तलाशी अभियान चलाया गया।

कस्टम विभाग का कहना है कि 500 और 1,000 रुपए के नोट बंद होने के बाद कालेधन को सफ़ेद करने में जुटे लोग सोना में पैसा लगा रहे हैं। इस कारण बड़ी मात्रा में सोना नेपाल के रास्ते भारत लाने की तैयारी चल रही है।

जांच अभियान तेज

खबर मिलने के बाद नौतनवा असिस्टेनट कमिश्नर मधुकर आनंद दो इंस्पेक्टर और दर्जन भर सिपाही के साथ जांच अभियान शुरू की। वहीं एसएसबी के इंडिया गेट के इंचार्ज राजा कुमार चेकिंग अभियान बॉर्डर पर चला रहे हैं। बॉर्डर पर कस्टम विभाग की टीम ने पूरी तरह नाकेबंदी कर दी है।

पगडंडी तक पर पैनी नजर

सोने की बिस्कुट और प्रतिबंधित भारतीय नोट लाने वाले की सूचना के बाद सोनौली बॉर्डर के पगडंडी रास्तों तक पर पैनी नजर रखी जा रही है। इन रास्तों पर एसएसबी के साथ कस्टम विभाग की टीम भी तैनात है।

बड़ी खेप की आने की मिली है सूचना

इस बारे में नौतनवा कस्टम कमिश्नर मधुकर आनंद ने बताया कि 'खबर मिली है कि सोने और रुपयों की एक बड़ी खेप नेपाल के रास्ते भारत भेजने की योजना तस्कर बना रहे हैं।' उन्होंने बताया कि 'गोरखपुर, लखन्ऊ और आसपास के जिले में अधिक खरीददारी की वजह से सोना खत्म हो रहा है। इस कारण नेपाल से भारत में सोना और डंप नोट भारत भेजने का खेल शुरू हो गया है।'

आप को बता दें कि इस समय सोनौली बॉर्डर पर खुफिया विभाग, कस्टम, एसएसबी की टीम सहित केन्द्र सरकार के विभागों ने डेरा डाल दिया है।

आगे की स्लाइड्स में देखें पुलिस जांच की अन्य तस्वीरें ...

Tags:    

Similar News