एक बार फिर सामने आई UP पुलिस की बेरहमी, डकैती के आरोपी को जमकर पीटा
सचेंडी थाना इलाके के भीमसेन चौकी में पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है l पुलिस डकैती के मुक़दमे में आरोपी को पकड़ चौकी लाने की बजाय शिकायत करने वाले के घर ले गई। इतना ही नही वहां उसके साथ मिलकर आरोपी को पीट-पीटकर कर अधमरा कर दिया।
कानपुर: सचेंडी थाना इलाके के भीमसेन चौकी में पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है। पुलिस डकैती के मुक़दमे में आरोपी को पकड़ कर चौकी लाने की बजाए शिकायत करने वाले के घर ले गई। इतना ही नही वहां उसके साथ मिलकर आरोपी को पीट-पीटकर कर अधमरा कर दिया।
क्या है पूरा मामला?
- सचेंडी थाने के भीम सेन गांव में रहने वाले सत्य प्रकाश कुरील ने 3 साल पहले गांव के ही एक युवक बदलू पर डकैती का मुकदमा लगवाया था।
- जिस पर आज वादी के कहने पर चौकी इंचार्ज शेर सिंह बदलू को पकड़ने उसके घर देर शाम पहुचा और उसे पकड़ चौकी लाने की जगह वादी रामपाल के घर ले गया।
-वहां चौकी इंचार्ज ने रामपाल के साथ मिलकर बदलू को जमकर पीटा।
- ग्रामीणों का आरोप है कि इस दौरान बदलू को चाकू भी मारा गया।
- जिसके बाद गांव के लोग इस कर्रवाई के विरोध में सड़कों पर उतर आए और जमकर हंगामा किया। हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बदलू को हैलट अस्पताल इलाज के लिए भेजा।
क्या कहते हैं परिजन
-बदलू के भाई पुत्तन का आरोप है कि दरोगा शेर सिंह बदलू को पकड़ कर वादी सत्य प्रकाश के घर ले गया।
-इसके बाद बदलू को वहां पर बांध कर जमकर पीटा और जब वह अधमरा हो गया तो बदलू के हाथ पैर बंधकर खेतो में फेक दिया।
-जब वहा से कुछ ग्रामीण निकले तो घटना की जानकारी हुई।
एसएसपी आकाश कुल्हारी के मुताबिक आरोपी के गिरफ़्तारी के आदेश हुए थे। जिसमे पुलिस उसे गिरफ्तार करने गई थी । इस घटना की जांच कराइ जाएगी उसी आधार पर कर्रवाई की जाएगी ।