Hardoi News: रुपया माँगना रेस्टोरेंट संचालक को पड़ा भारी, प्रभारी निरीक्षक ने रेस्टोरेंट मालिक को जड़ा थप्पड़
Hardoi News: संडीला कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक के पद पर तैनात नित्यानंद सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो कछौना कोतवाली क्षेत्र के प्रभारी और डायमंड हवेली नाम के एक रेस्टोरेंट का है।
Hardoi News: हरदोई में पुलिस अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने में पूरी तरह से विफल है। लेकिन कंधे पर उत्तर प्रदेश पुलिस का तमगा हो और साथ में 2 से 3 सितारे लगे हो फिर क्या क्राइम रुके ना रुके अपना रुतबा बरकरार रहना चाहिए। जनपद में लगातार चोरियों का खुलासा करने में नाकाम पुलिस गरीब, असहाय व व्यापारियों पर अपना जलवा दिखा रही है। कोतवाली व थानों में तैनात प्रभारी निरीक्षक से लेकर उपनिरीक्षक हरदोई में बेलगाम हो गए हैं।
जनपद की संडीला कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक के पद पर तैनात नित्यानंद सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो कछौना कोतवाली क्षेत्र के प्रभारी और डायमंड हवेली नाम के एक रेस्टोरेंट का है। जहां प्रभारी निरीक्षक ने रेस्टोरेंट्स संचालक को एक जोरदार थप्पड़ मार दिया। संडीला कोतवाल पर आरोप है कि वह अपने परिवार के साथ खाना खाने के लिए पहुंचे थे जहां कोतवाल साहब अंगूर की पेटी के खुमारी में भी थे। परिवार के साथ खाना खाने के बाद जब पैसे दे रहे थे तब पैसे के लेनदेन में कुछ विवाद हो गया।
बताया जा रहा है कि कोतवाल साहब बिल के अनुसार रेस्टोरेंट्स संचालक को रुपए नहीं दे रहे थे जिसका विरोध रेस्टोरेंट्स संचालक द्वारा किया गया। बस इसी बात से नाराज होकर कोतवाल साहब ने रेस्टोरेंट्स संचालक को एक जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। वायरल हो रहे वीडियो में कोतवाल संडीला सादी वर्दी में नजर आ रहे हैं। हालांकि इनके साथ एक और शख्स पुलिस की वर्दी में नजर आ रहा है। वायरल वीडियो को देखकर साफ समझा जा सकता है कि प्रभारी निरीक्षक ने रुपए के लेनदेन के चलते रेस्टोरेंट संचालक को थप्पड़ मारा है। वायरल वीडियो में प्रभारी निरीक्षक हाथ में पकड़े हुए पर्स से रुपए निकालकर रेस्टोरेंट संचालक को देते दिख रहे हैं। इसी दौरान दोनों के बीच कुछ बातचीत वीडियो में होती दिखती है और प्रभारी निरीक्षक संडीला कोतवाली नित्यानंद सिंह रेस्टोरेंट संचालक को थप्पड़ जड़ देते हैं।
हालांकि थप्पड़ खाने के बाद रेस्टोरेंट संचालक वहां से चला जाता है। इसके बाद संडीला कोतवाल कैमरे में किसी दूसरे व्यक्ति को रुपए देते हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर कोतवाल की दबंगई का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। लोग पुलिस प्रशासन को जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि क्राइम तो संभल नहीं रहा तो ऐसे ही तानाशाही कर मुफ्त का खाना अब पुलिस खाएगी। हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो का बचाव पुलिस के अधिकारियों द्वारा किया गया है। हरदोई में अपने मातहतो का अधिकारी बड़ा ही ध्यान रख रहे हैं। हरदोई शहर में भी प्रभारी निरीक्षक के लोगों को मारने के वीडियो वायरल हुए लेकिन अधिकारियों के चहेते होने के चलते कोई कार्यवाही नहीं हुई। संडीला कोतवाल के मामले में भी कुछ ऐसा ही सामने आ रहा है।
चहेतों का नहीं होता तबादला, मिलती है मन पसंद जगह
हरदोई में पुलिस पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। पुलिस अधीक्षक द्वारा कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए किए जाने वाले तबादले ही सवालों के घेरे में हैं। पुलिस अधीक्षक द्वारा किए जाने वाले तबादलों में पुलिस अधीक्षक के चहेतों का तबादला नहीं होता है या पुलिस अधीक्षक का कोई चहेता अपना किसी अन्य थाने कोतवाली में तबादला कराना चाहे तब ही होती है।
हरदोई के अंदर कई थानेदार चौकी प्रभारियों का गैर जनपद तबादला हो चुका है फिर भी अपने अधिकारियों की मेहरबानी से जनपद में जमे बैठे हैं। यदि पुलिस अधीक्षक कि अपने मातहतो पर ऐसे ही मेहरबानी बनी रही तो जनपद अपराधियों के लिए सबसे सुरक्षित जगह बन जाएगा। साथ ही लोगों में पुलिस का भय अपने लिए ही देखने को मिलेगा।
पुलिस के बड़े अधिकारी मित्र पुलिस होने का दावा करते हैं व समय-समय पर पुलिस के अधिकारियों व कर्मचारियों को जनता के साथ मित्रता वाला व्यवहार करने के निर्देश देते हैं। वहीं हरदोई में धीरे-धीरे लोगों में पुलिस का खौफ बढ़ता जा रहा है। लोग पुलिस के पास उनकी कार्यशैली को लेकर जाना पसंद नहीं कर रहे हैं। संडीला कोतवाल के प्रकरण में अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा दी गई जानकारी में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी संडीला प्रभारी निरीक्षक का बचाव करते दिखे।
अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए बयान में कोतवाल का रेस्टोरेंट में होना तो बताया गया लेकिन सवाल यह है कि वह दूसरी कोतवाली क्षेत्र में कैसे पहुंच गए। साथ ही क्षेत्र ना होने पर रेस्टोरेंट संचालक को क्यों मारा जबकि पुलिस बिना तहरीर के कार्य नहीं करती है। अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रभारी निरीक्षक संडीला का रेस्टोरेंट में मौजूद होना तो बताया गया लेकिन वह वहां क्यों गए थे और क्या बात हुई थी इस मामले में धीरे से चुप्पी साध ली। अब देखना होगा कि क्या अधिकारियों की मेहरबानी से संडीला कोतवाल बच जाते हैं या फिर पीड़ित रेस्टोरेंट संचालक को न्याय मिलेगा।
क्या बोले एएसपी पूर्वी
अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेन्द्र कुमार ने बताया कि संडीला प्रभारी निरीक्षक नित्यानंद सिंह सादी वर्दी में डायमंड हवेली रेस्टोरेंट गए थे। जहां नशे में धुत रेस्टोरेंट्स संचालक ग्राहकों के साथ अभद्रता कर रहा था। रेस्टोरेंट्स संचालक द्वारा प्रभारी निरीक्षक को पहचान नहीं पाया इस पूरे मामले की जाँच सीओ संडीला द्वारा की जा रही है जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।