#BulandshahrViolence: योगी से मिले शहीद इंस्पेक्टर सुबोध के परिजन

बुलंदशहर में भड़की हिंसा में शहीद हुए इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह के परिवार ने सीएम योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास 5 कालीदास पर भेंट की। मुलाकात के समय विधायक अतुल गर्ग और डीजीपी ओपी सिंह भी मौजूद रहे।

Update: 2018-12-06 04:48 GMT

लखनऊ : बुलंदशहर में भड़की हिंसा में शहीद हुए इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह के परिवार ने सीएम योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास 5 कालीदास पर भेंट की।

मुलाकात के समय विधायक अतुल गर्ग और डीजीपी ओपी सिंह भी मौजूद रहे।

ये भी देखें : बुलंदशहर हिंसा: PM रिपोर्ट से खुलासा,गोली लगने से हुई थी इंस्पेक्टर सुबोध की मौत

आपको बता दें, सीएम ने शहीद इंस्पेक्टर की पत्नी को 40 लाख और माता-पिता को 10 लाख की आर्थिक सहायता का एलान किया है। इसके साथ ही योगी ने शहीद के परिवार को पेंशन और एक सदस्य को नौकरी देने का भी एलान किया है।

वहीं मामले की जांच कर रही एसआइटी की टीम ने कल देर रात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को रिपोर्ट सौंपी है।

ये भी देखें : बुलंदशहर हिंसा के मुख्य आरोपी ने वीडियो जारी कर दी सफाई,कहा-घटनास्थल पर था ही नहीं

आपको बता दें कि सुबोध बुलंदशहर में हुई हिंसा में भीड़ के हमले का शिकार हो गए थे। हिंसा की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया जा चुका है। हिंसा में मृतक सुमित कुमार सहित 28 को नामजद और 60 पर केस दर्ज किया गया है।

मामले में अब तक चार गिरफ्तारियां हो चुकी हैं, जबकि मुख्य आरोपी बजरंग दल का जिला संयोजक योगेश राज फरार है।

शहीद के परिवार के साथ डीजीपी ओपी सिंह ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

सीएम योगी ने परिवार की मांगे सुनी-डीजीपी

जांच के बाद तत्काल कार्रवाई होगी-डीजीपी

सीएम योगी ने आश्वासन दिया- डीजीपी

सुबोध के बेटों की पढ़ाई में मदद होगी- डीजीपी

बच्चों की पढ़ाई में कोई बाधा नहीं होगी- डीजीपी

50 लाख की आर्थिक मदद की जाएगी- डीजीपी

40 लाख की आर्थिक मदद पत्नी को-डीजीपी

10 लाख की मदद माता को मिलेगी- डीजीपी

परिवार के एक सदस्य को नौकरी मिलेगी- डीजीपी

बच्चों की पढ़ाई में भी मदद दी जाएगी-डीजीपी

मेरी तरफ से भी हर संभव मदद होगी-डीजीपी

बच्चों की पढ़ाई सरकार के ज़िम्मे- डीजीपी

दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी- डीजीपी

प्रभारी मंत्री अतुल गर्ग का बयान

पीड़ित परिवार के साथ हम सभी- गर्ग

शहीद सुबोध के नाम पर होगी सड़क-मंत्री

30 लाख होम लोन सरकार चुकाएगी –मंत्री

शहीद सुबोध के नाम पर सड़क का नाम-मंत्री

सुबोध के नाम पर होगा कॉलेज का नाम-मंत्री

परिवार ने साहस और धैर्य का परिचय दिया-गर्ग

सीएम ने परिवार की पूरी बात सुनी- गर्ग

परिवार की हर संभव मदद की जाएगी-गर्ग

शहीद सुबोध के बड़े बेटे श्रेय सिंह का बयान

हमने अपनी मांगे सीएम के सामने रखी-श्रेय

हमारी सभी मांगों को सरकार ने मान लिया-श्रेय

जो आरोपी है उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग-श्रेय

न्याय दिलाने का आश्वासन मिला- श्रेय

सीएम ने हमें आश्वासन दिया है- बेटा श्रेय

हमें न्याय मिलेगा पूरी उम्मीद है- बेटा श्रेय

शहीद सुबोध के परिवार को दी गईं सहायताएं

50 लाख रुपए की आर्थिक मदद की घोषणा

30 लाख के होम लोन को चुकाएगी सरकार

परिवार को राज्य सरकार देगी असाधारण पेंशन

परिवार के एक सदस्य को नौकरी देगी सरकार

एटा के जैथरा कुरावली सड़क का नामकरण

शहीद सुबोध सिंह के नाम पर होगी सड़क

बच्चों की सिविल सर्विस कोचिंग में सहायता

कोचिंग के लिए बच्चों की सहायता करेगी सरकार

Tags:    

Similar News