Varanasi: वाराणसी में बनेगा अंतरराष्ट्रीय स्तर का इनडोर स्टेडियम, 20 से अधिक खेलों की होंगी सुविधा
Varanasi: वाराणसी के सिगरा स्थित डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में नया इनडोर स्टेडियम का निर्माण होने जा रहा है, जिसकी अनुमानित लागत 87 करोड़ रुपये के आसपास है।;
Varanasi Stadium: वाराणसी के सिगरा स्थित डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम (Dr. Sampoornanand Sports Stadium) में नया इनडोर स्टेडियम (new indoor stadium) का निर्माण होने जा रहा है, जिसकी अनुमानित लागत 87 करोड़ रुपये के आसपास है। इस इनडोर स्टेडियम (new indoor stadium) को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाया अजग रहा है, जिसमें विश्व स्तरीय इनडोर खेलों का आयोजन भली-भांति हो सके। इस स्टेडियम में स्विमिंग पूल, बैडमिंटन कोर्ट, स्नूकर एरीना, सहित कुल 20 से अधिक इनडोर खेलों की सुविधा प्रदान की जाएगी। इन सभी खेलों के लिए कोर्ट और जगह का निर्माण विश्व स्तर के खेल मानक के अधीन किया जा रहा है। स्टेडियम के कायाकल्प के तहत निर्मित हो रही यह इनडोर स्टेडियम की बिल्डिंग भूतल मिलाकर कुल 3 मंजिला है।
इस स्टेडियम में 20 से अधिक इनडोर खेल शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में इस नए बनने वाले इनडोर स्टेडियम (Indoor Stadium) के चलते प्रदेश और देश के युवाओं को नए और आगे बढ़ने के बेहतरीन अवसर प्रदान होंगे तथा साथ ही उन्हें प्रशिक्षित कोच के द्वारा उच्च स्तर का प्रशिक्षण भी मिलेगा। इसके अलावा स्टेडियम के तैयार होने के बाद वाराणसी और आसपास के लोगों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का मुकाबला देखने के लिए शहर से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। इस स्टेडियम में बैडमिंटन, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, स्क्वाश, हैंडबॉल, टेबल टेनिस सहित अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेले जाने वाले 20 से अधिक इनडोर खेल शामिल हैं।
स्टेडियम का निर्माण करने को लेकर स्मार्ट सिटी योजना के तहत पुनर्विकास स्कीम लागू
बतौर वाराणसी जिला अधिकारी अंतर्राष्ट्रीय स्तर के इस स्टेडियम का निर्माण करने को लेकर स्मार्ट सिटी योजना के तहत पुनर्विकास स्कीम लागू की गई है। सिगरा स्थित डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम (Dr. Sampoornanand Sports Stadium) का कायाकल्प कर इस इनडोर स्टेडियम (new indoor stadium) का निर्माण कराया जा रहा है। स्टेडियम के निर्माण के मद्देनज़र सभी इनडोर खेलों के लिए बेहतर से भी बेहतरीन तैयारियां की जा रही हैं। स्टेडियम के भीतर इनडोर खेलों के अलावा जिम, स्पा और एक कैफेटेरिया भी मौजूद रहेगा, जिसस खिलाड़ी अपनी सहित और रिकवरी पर भी ध्यान दे सकें। इस स्टेडियम का निर्माण भविष्य में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के आयोजन के लक्ष्य को ध्यान में रखकर किया जा रहा है।