Cancelled Trains Resume: बारिश के चलते निरस्त रेल गाड़ियों का पुन: संचालन, यहां देखें पूरी लिस्ट

Cancelled Trains Resume: जल भराव के कारण निरस्त की गई और शॉर्ट ओरिजिनेट/टर्मिनेट की जाने वाली लखनऊ मण्डल से गुजरने वाली लगभग सभी रेल गाड़ियों को उनके वास्तविक प्रारंभिक एवं गंतव्य स्टेशनों तक पुनः संचालित किये जाने का निर्णय लिया जा रहा है।

Update: 2023-07-16 15:22 GMT
IRCTC resumes operations of cancelled trains due to rain (Photo-Social Media)

Cancelled Trains Resume: उत्तर भारत में भारी बारिश के चलते सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त हैं। पटरियों पर पानी इकट्ठा होने से कई ट्रेने भी निरस्त हो गई थीं, जिसके चलते यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन अब धीरे-धीरे सभी ट्रेनों को पुनह संचालित किया जाने लगा है। जल भराव के कारण निरस्त की गई और शॉर्ट ओरिजिनेट/टर्मिनेट की जाने वाली लखनऊ मण्डल से गुजरने वाली लगभग सभी रेल गाड़ियों को उनके वास्तविक प्रारंभिक एवं गंतव्य स्टेशनों तक पुनः संचालित किये जाने का निर्णय लिया जा रहा है। इसके अलावा जिन गाड़ियों को शॉर्ट ओरिजनेशन/टर्मिनेशन किया गया था अब उसे समाप्त करके उनके प्रारंभ एवं गंतव्य स्टेशनों तक संचालित किया जा रहा है | परिवर्तित मार्ग पर चलाई जाने वाली रेलगाड़ियों को भी अब नियमित रूप से संचालित किया जा रहै है, जिसका विवरम नीचे दिया जा रहै।

पुन: प्रारंभ की जाने वाली गाड़ियां

  • गाड़ी संख्या 15119 (बनारस-देहरादून एक्स.) दिनांक 16 जुलाई, 2023 से प्रारंभ होगी।
  • गाड़ी संख्या 15120 (देहरादून-बनारस एक्स.) दिनांक 16 जुलाई, 2023 से प्रारंभ होगी।
  • गाड़ी संख्या15001(मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्स.) दिनांक 17 जुलाई, 2023 से मुजफ्फरपुर से रैक की उपलब्धता होने पर प्रारंभ होगी।
  • गाड़ी संख्या 14229(प्रयागराज संगम - योगनगरी ऋषिकेश एक्स.) दिनांक 16 जुलाई, 2023 से प्रारंभ होगी।
  • गाड़ी संख्या 14230(योगनगरी ऋषिकेश -प्रयागराज संगम एक्स.) दिनांक 17 जुलाई, 2023 से प्रारंभ होगी।

शॉर्ट ओरिजनेशन या टर्मिनेशन समाप्त की जाने वाली गाड़ियां

  • बरेली से शॉर्ट ओरिजनेट होने वाली गाड़ी संख्या 13010 (देहरादून-हावड़ा एक्स.) दिनांक 16 जुलाई, 2023 से अपने वास्तविक प्रस्थान स्टेशन देहरादून से प्रारंभ होगी।
  • नजीबाबाद से शॉर्ट ओरिजनेट होने वाली गाड़ी संख्या 12370 (देहरादून-हावड़ा सुपरफास्ट एक्स.) दिनांक 16 जुलाई, 2023 से अपने वास्तविक प्रस्थान स्टेशन देहरादून से प्रारंभ होगी।

इन गाड़ियों का परिवर्तित मार्ग से संचालन

गाड़ी संख्या 13308 (फिरोज़पुर कैंट- धनबाद एक्स.) दिनांक 16 जुलाई, 2023 और 17 जुलाई, 2023 वाया फिरोज़पुर- मोगा - लुधियाना से होकर जाएगी।
इसके अलावां यात्री अपनी यात्रा प्रारंभ करने से पहले रेलवे के हेल्पलाइन नंबर 139 या NTES पर भी जानकारी प्राप्त कर सकते है |

Tags:    

Similar News