सिंचाई मंत्री ने शहीदों के परिवारों के लिए 14 लाख 83 हजार रुपए का चेक भेंट किया

मुख्यमंत्री ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार पुलवामा आतंकी घटना के शहीदों के परिवारों की सहायता के लिए हर सम्भव मदद के लिए तैयार है।

Update: 2019-03-08 14:52 GMT

लखनऊ: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आज यहां लोकभवन में सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने पुलवामा आतंकी घटना के शहीदों के परिवारों के सहायतार्थ यू0पी0 प्रोजेक्ट्स कॉर्पोरेशन लि0 की ओर से 14 लाख 83 हजार रुपए का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करने हेतु भेंट किया।

ये भी पढ़ें— एटा: महिला ने ऐसे उतारा एम्बुलेंस ड्राईवर के ‘नशे का भूत’

यह धनराशि कम्पनी अधिनियम 2013 की धारा 135 तथा उसके प्राविधानों के अंतर्गत यू0पी0 प्रोजेक्ट्स कॉर्पोरेशन लि0, लखनऊ द्वारा दी गई है। ज्ञातव्य है कि यू0पी0 प्रोजेक्ट्स कॉर्पोरेशन लि0 उत्तर प्रदेश सरकार का एक उपक्रम है।

मुख्यमंत्री ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार पुलवामा आतंकी घटना के शहीदों के परिवारों की सहायता के लिए हर सम्भव मदद के लिए तैयार है।

ये भी पढ़ें— समाजवादी सरकार में महिलाओं के लिए कई योजनाएं शुरू की: अखिलेश

Tags:    

Similar News