ISI की यूपी पर नजर, इंटरनेट से फैला रहे आंतकी जाल, निशाने पर ये लोग....

दुनिया के नम्बर एक कहे जाने वाले आतंकी संगठन आईएसआई की पैनी निगाह यूपी पर है। वह इसके लिए इंटरनेट के माध्यम से युवाओं को अपने आतंकी जाल में फंसा रहा है।;

Update:2020-09-17 11:04 IST

श्रीधर अग्निहोत्री

नई दिल्ली। दुनिया के नम्बर एक कहे जाने वाले आतंकी संगठन आईएसआई की पैनी निगाह यूपी पर है। वह इसके लिए इंटरनेट के माध्यम से युवाओं को अपने आतंकी जाल में फंसा रहा है। यह आतंकी संगठन जहां देश के 12 राज्यों अपना जाल बिछा रहा है वहीं उसके मुख्य निशाने पर यूपी भी है।

आईएसआई की यूपी पर पैनी निगाहें

राज्य सभा में भारतीय जनता पार्टी के सांसद विनय पी. सहस्रबुद्धे के प्रश्न के लिखित उत्तर में गृह राज्य मंत्री जी. किशन रेड्डी ने यह बात बताई। उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न राज्यों में आईएसआई अपना नेटवर्क बढाने में लगा है। उन्होंने कहा कि कि हाल के वर्षों में आईएसआई 12 भारतीय राज्यों में अपना आधार स्थापित कर लिया है। ईरान और सीरिया स्थित आतंकवादी संगठन केरल, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, बिहार, उत्तरप्रदेश, मध्य प्रदेश और जम्मू कश्मीर में सबसे ज्यादा सक्रिय है। इन राज्यों में लगातार वह अपने सदस्य बना रहा है। भारत में अपनी विचारधारा को फैलाने के लिए आईएस इंटरनेट आधारित विभिन्न सोशल मीडिया मंचों का इस्तेमाल कर रहा है।

122 लोगों अब तक गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि भारत की आतंकवाद-रोधी एजेंसी एनआईए ने दक्षिणी राज्यों तेलंगाना, केरल, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु में आतंकी गुट की मौजूदगी के संबंध में 17 मामले दर्ज किए और 122 लोगों को गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ेंःमोदी को पहली बधाई: सीएम योगी बने अव्वल, सुबह 4 बजे दी शुभकामनाएं

इंटरनेट के माध्यम से युवाओं के लिए फैलाया जा रहा आतंकी जाल

उन्होंने बताया कि इस्लामिक स्टेट, इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड लेवांत, इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया, दाएश, इस्लामिक स्टेट इन खोरासान प्रॉविन्स (आईएसकेपी), आईएसआईएस विलायत खोरासान, इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक और शाम-खोरासान को केंद्र सरकार ने गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) कानून, 1967 के तहत प्रथम अनुसूची में शामिल कर उन्हें आतंकी संगठन घोषित किया है।

ये भी पढ़ेंः मोदी ने रचा इतिहास: तब से अब तक, ऐसे बने संघ सेवक से पीएम

केन्द्रीय मंत्री ने सदन को बताया कि आईएसआई अपनी आतंकी विचारधारा से देष के युवाओं को बरगलाने के प्रयास में है। इसके लिए वह सोषल मीडिया पर लगातार एक्टिव है। सरकार इस पर अपनी निगाह रखे हुए है। इसे देखते हुए संबद्ध एजेंसियां साइबर स्पेस की सतत निगरानी कर रही हैं और कानून के अनुसार कार्रवाई की जाती है। संगठन इंटरनेट के माध्यम से अपनी आतंकी गतिविधियों को संचालित विदेशों से मदद भी ले रहा है।

आतंकी इन राज्यों में सबसे सक्रिय

गृह राज्य मंत्री जी किषन रेड्डी ने कहा कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा जांच में पता चला है कि आईएस केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और जम्मू एवं कश्मीर में सबसे अधिक सक्रिय है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News