योगी सरकार में हुए पुलिस एनकाउंटर का आंकड़ा जारी

हीं पुलिस भी एनकाउंटर से बदमाशों के हौसले पस्त करने में जुटी हुई है। जी हां! योगी सरकार ने बखूबी लगाम लगाई है। ये हम नहीं कह कह रहे ये योगी सरकार के दौरान एनकांउटर के ताजे आंकड़े जो जारी किए हैं वो बोल रहे हैं।

Update:2019-05-14 18:36 IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश अपराधियों को लेकर लगातार हो रहे एनकाउंटर कई बार सवालों के घेरे मेें आये हैं। ऐसे में जहां अपराधी लगातार संगीन वारदातों को अंजाम दे रहे हैं तो वहीं पुलिस भी एनकाउंटर से बदमाशों के हौसले पस्त करने में जुटी हुई है। जी हां! योगी सरकार ने बखूबी लगाम लगाई है। ये हम नहीं कह कह रहे ये योगी सरकार के दौरान एनकांउटर के ताजे आंकड़े जो जारी किए हैं वो बोल रहे हैं।

ये हैं आंकड़े

योगी सरकार में 73 अपराधी मारे गए।

योगी सरकार में कुल 3599 एनकाउंटर हुए।

एनकाउंटर में 8251 अपराधी गिरफ्तार किए।

1059 अपराधी घायल, 4 पुलिसकर्मी शहीद हुए।

13866 जमानत निरस्त कराकर जेल गए।

1 लाख के 3 इनामी अपराधी मारे गए।

50 हजार के 28 इनामी अपराधी मारे गए।

एंटी रोमियो स्क्वायड ने 6010 पर कार्रवाई की।

13602 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई।

गैंगस्टर आरोपियों की 67 करोड़ की संपत्ति जब्त।

55 आरोपियों के खिलाफ रासुका की कार्रवाई ।

1391 के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई।

15629 के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई।

Tags:    

Similar News