Azam Khan News: आजम खान के घर पर तीसरे दिन भी IT रेड जारी, जौहर यूनिवर्सिटी से जुड़ा है मामला
Azam Khan News: मुंबई के इंजीनियर समेत आयकर विभाग की टीम आजम खान के घर पर मौजूद हैं। पिछले करीब 49 घंटों से आईटी टीमें सपा नेता आजम के घर पर मौजूद हैं। भारतीय जनता पार्टी के नेता आकाश सक्सेना की शिकायत पर जांच हो रही है।
Azam Khan News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खान के घर पर तीसरे दिन शुक्रवार (15 सितंबर) को भी आयकर विभाग की छापेमारी जारी है। आयकर विभाग के अधिकारी लगातार दिन रात आजम खान के घर में छानबीन कर रहे हैं। आजम खान के ड्रीम प्रोजेक्ट मौलाना अली जौहर यूनीवर्सिटी की संपत्ति को लेकर आयकर विभाग की टीम जांच कर रही है। मुंबई के इंजीनियर समेत आयकर विभाग की टीम आजम खान के घर पर मौजूद हैं। पिछले करीब 49 घंटों से आईटी टीमें सपा नेता आजम के घर पर जांच पड़ताल कर रही है। भारतीय जनता पार्टी के नेता आकाश सक्सेना की शिकायत पर जांच हो रही है।
भैसों की डेयरी से चलता है घर: आजम खान
आजम खान के घर पर चल रही आईटी रेड के बीच आजम खान का बयान सामने आया है। आजम खान अधिकारियों को बताया कि उनका एकमात्र आय का स्रोत भैंसो की डेयरी है। दूध बेचने से दिन का 20 हजार आता है। उसी आमदनी से घर चलता है। वहीं, तीन दिन की कार्रवाई के बाद इनकम टैक्स विभाग को पता चला है कि कैसे एक प्राइवेट ट्रस्ट होते हुए भी सरकारी विभागों का आजम खान ने 150 करोड़ रूपए जौहर यूनिवर्सिटी में लगाया है। जांच में पता चला है कि सपा सरकार के दौरान जब भी कैबिनेट से कोई कॉलेज या फिर अन्य कोई प्रोजेक्ट पास होता था तो उसे कहीं और न बनाकर यूनिवर्सिटी के अंदर ही बना दिया गया।
जौहर यूनिवर्सिटी के एकाउंटेंट के घर पहुंची आईटी टीम
आयकर विभाग के अधिकारी शुक्रवार की सुबह भी आजम खान के घर में तलाशी ले रहे हैं। घर के बाहर फोर्स के साथ ही स्थानीय पुलिस भी तैनात है। टीम ने जौहर यूनिवर्सिटी के एकाउंटेंट रहे सईद खां घर जाकर भी कागजात चेक किए हैं। जौहर यूनिवर्सिटी के साथ ही आजम खां के हमसफर रिसोर्ट पर टीमें जांच पड़ताल कर रही हैं। विधायक नसीर खां और आजम खां के करीबी रहे स्वर्गीय राकेश जैन व शावेज खां के घर पर भी कार्रवाई जारी है। आयकर अधिकारियों ने प्रशासन से भी जौहर यूनिवर्सिटी से जुड़े अभिलेख मांगे हैं। यूनिवर्सिटी में जो इमारतें बनी हैं, उनके बारे में भी जानकारी मांगी है।
सपा सरकार में बनी थी जौहर यूनिवर्सिटी
दरअसल, समाजवारी पार्टी के कार्यकाल में ही 2015 में जौहर यूनिवर्सिटी का निर्माण करवाया गया था। उस दौरान यूनिवर्सिटी में बनी इमारतों की लागत करीब दो हजार करोड़ रूपए आंकी गई थी। इस हिसाब से लेबर सेस की धनराशि 20 करोड़ रूपये जमा करने को कहा गया था। इस पर आजम खान ने आपत्ति जताई थी। लेबर सेस जमा न करने पर प्रशासन ने यूनिवर्सिटी की इमारतें भी कुर्क कर ली थीं। लेबर सेस की धनराशि जमा करने के बाद ही इमारतों की सील खोली गई थी। यह जानकारी आयकर विभाग को उपलब्ध करा दी गई।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद से ही सपा नेता आजम खान की मुसीबतें कम होने के बजाय लगातार बढ़ती जा रही है। आजम खान को हेट स्पीच के मामले में कोर्ट से सजा सुनाई जा चुकी है। इसके चलते ही उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी गई थी।