बड़ी कामयाबीः मासूम सही सलामत बरामद, मास्टरमाइंड सहित 6 अपहर्ता गिरफ्त में

उक्त अपहरण की घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं अपहर्त की सकुशल बरामदगी हेतु एसओजी इटावा व थाना जसवंतनगर से 02 टीमों का गठन किया गया , जिसमें दोनो टीमों द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार कार्यवाही की जा रही थी ।;

Update:2020-07-01 17:16 IST

इटावा: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा आकाश तोमर के निर्देशन में जघन्य अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी जसवन्तनगर के नेतृत्व में एसओजी इटावा व थाना जसवन्तनगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा पुलिस मुठभेड में अपहरण के मास्टरमाइंड सहित 06 अपहरणकर्ताओं को मात्र 48 घंटो में गिरफ्तार करते हुए अपहृत बच्चे को किया सकुशल बरामद ।

गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण

दिनांक 27.06.2020 को वादी रामवीर सिंह (अपहृत का पिता) निवासी फुलरई थाना जसवंतनगर द्वारा अपने पुत्र हैप्पी उम्र करीब 06 वर्ष को कुछ अज्ञात लोगो द्वारा अपहरण कर ले जाने एवं फिरौती हेतु विभिन्न वीओआईपी नम्बर द्वारा 10 लाख रुपये की मांग करने के संबंध में थाना जसवंतनगर पर सूचना दी गयी थी वादी के तहरीर के आधार पर थाना जसवंतनगर पुलिस द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए मु0अ0स0 250/2020 धारा 364(ए) भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया ।

उक्त अपहरण की घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं अपहर्त की सकुशल बरामदगी हेतु एसओजी इटावा व थाना जसवंतनगर से 02 टीमों का गठन किया गया , जिसमें दोनो टीमों द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार कार्यवाही की जा रही थी । इसी क्रमं में दिनाकं 30.06.2020 की रात्रि को दोनो टीमों द्वारा कचौरा वाई-पास रोड पर संदिग्ध व्यक्ति /वाहन चेकिंग की जा रही थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि मु0अ0स0 250/2020 से संबंधित अपहरणकर्ता स्विफ्ट डिजायर गाडी से फिरौती की रकम लेने के लिए चित्राहाट आगरा की ओर से आ रहे है मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीमों द्वारा लखेरा कुऑ तिराहे पर सघनता से चेकिंग करने लगी ।

कुछ देर बाद चित्राहाट आगरा की ओर से एक स्विफ्ट डिजायर गाडी आती हुयी दिखाई दी जिसे पुलिस टीम द्वारा टॉर्च की रोशनी दिखाकर रोकने का इशारा किया गया तो कार चालक द्वारा कार को तेजी से इटावा की ओर भगाने का प्रयास किया गया , जिसका पुलिस टीम द्वारा पीछा किया तो गाडी जसोहन बगिया चौराहे पर बनी मजार में टकरा गयी तो अपहरणकर्ताओं द्वारा स्वयं को पुलिस से घिरा हुया देखकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से अवैध असलाहों से फायर किया गया जिसमें पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्त जबाबी कार्यवाही एवं आवश्यक बल प्रयोग करते हुए 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए अपहर्त बालक को मात्र 48 घंटो में सकुशल बरामद किया गया ।

पुलिस टीम द्वारा बालक के अपहरण के संबंध में अपरहण की घटना के मास्टरमाइंड अभियुक्त ओसवाल से पूछताछ करने पर उसने बताया कि पैसे के लालच में मैने हैप्पी (अपहृत बालक) की अपहरण की योजना अपने साथियों के साथ बनायी थी जिसमें अभियुक्त द्वारा अपने भाई कल्याण व गांव के ही मोनू को 05 हजार रुपये देकर हैप्पी को बहला- फुसला कर नेशनल हाइवे-2 तक लाया गया जहॉ से मेंरे व मेरे अन्य साथियों द्वारा हैप्पी का अपहरण कर लिया गया था तथा हमारे द्वारा वीओआइपी कालिंग द्वारा हैप्पी के पिता रामवीर को धमकी देकर फिरौती हेतु 10 लाख रुपये की मांग की गयी थी ।

सीएम योगी विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के द्वितीय चरण का किया शुभारम्भ, देखें तस्वीरें

उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना जसवंतनगर पर अभियुक्तों के विरुद्ध निम्न अभियोग पंजीकृत किये गये है ।

1. मु0अ0स0 250/2020 धारा 364ए भादवि

2. मु0अ0स0 261/2020 धारा 147,148,149,307(पुलिस मुठभेड) भादवि

3. मु0अ0स0 262/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट

4. मु0अ0स0 263/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट

5. मु0अ0स0 264/2020 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट

6. मु0अ0स0 265/2020 धारा3/25 आर्म्स एक्ट

7. मु0अ0स0 266/2020 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट

8. मु0अ0स0 473/11 धारा 147,148,504,332,353,427,511 भादवि व 7 सीएल एक्ट थाना एत्मादपुर जनपद आगरा

9. मु0अ0स0 38/16 धारा 420,467,468,506 भादवि थाना एत्माद्दौला जनपद आगरा |

मुकदमा दर्ज होने पर मचा हड़कंपः वेतन के लिए टीचर कर रहे थे बवाल

गिरफ्तार अभियुक्त

1. ओसवाल पुत्र कमलेश निवासी फुलरई थाना जसवन्तनगर इटावा ।

2. कल्याण पुत्र कमलेश निवासी फुलरई थाना जसवन्तनगर इटावा ।

3. मोनू उर्फ मनमोहन बघेल पुत्र स्व0 ब्रजेश निवासी फुलरई थाना जसवन्तनगर इटावा

4. रविन्द्र प्रताप सिहं तोमर पुत्र स्व0 ओमवीर सिंह निवासी धरेरा थाना एत्मादपुर जनपद आगरा ।

5. विष्णु प्रजापति पुत्र राधेश्याम निवासी पिपरीया थाना एत्मादपुर जनपद आगरा ।

6. जयकिशन उर्फ जैकी प्रजापति पुत्र सुनहरिलाला निवासी पिपरीया थाना एत्मादपुर जनपद आगरा ।

बरामदगी–

1. 01 स्विफ्ट कार

2. 03 तमंचा 315 बोर

3. 06 जिंदा कारतूस 315 बोर

4. 02 खोखा कारतूस 315 बोर

5. 06 मोबाइल विभिन्न कंपनी

6. 02 चाकू

उक्त फिरौती हेतु अपहरण की घटना का 48 घंटे में सफल अनावरण करने वाली पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा 25 हजार रू0 के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया ।

रिपोर्टर - उवैश चौधरी, इटावा

चीन पर बड़ा फैसला: भारत ने फिर दिया तगड़ा झटका, अब क्या करेगा ड्रैगन

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News