जगदम्बिका पाल बोले- भारत की जेल में जल्द कटेगा दाउद इब्राहिम का बुढ़ापा
बीजेपी के डुमरियागंज से एमपी जगदम्बिका पाल ने कहा कि अंडरवर्ड डॉन दाउद इब्राहिम के पाकिस्तान में छिपने के दिन पूरे हो गए। अब उसके बचे हुए बुढ़ापे के दिन भारत की जेल में बीतेंगे। जगदम्बिका पाल ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने इस दिशा में पहल की है। जगदंबिका ने यह बातें रविवार को कार्यालय दूरसंचार जिला प्रबंधक, बस्ती में आयोजित दूरसंचार सलाहकार समिति की बैठक में कही।
बस्ती: बीजेपी के डुमरियागंज से एमपी जगदम्बिका पाल ने कहा कि अंडरवर्ड डॉन दाउद इब्राहिम के पाकिस्तान में छिपने के दिन पूरे हो गए। अब उसके बचे हुए बुढ़ापे के दिन भारत की जेल में बीतेंगे। जगदम्बिका पाल ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने इस दिशा में पहल की है। जगदंबिका ने यह बातें रविवार को कार्यालय दूरसंचार जिला प्रबंधक, बस्ती में आयोजित दूरसंचार सलाहकार समिति की बैठक में कही।
दाउद को जल्द भारत लाने में मिलेगी कामयाबी
एमपी जगदम्बिका पाल ने मोस्ट वांटेड अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम को लेकर कहा कि पाकिस्तान से बहुत जल्द दाउद इब्राहिम को भारत में लाने की कामयाबी मिलेगी, क्योंकि भारत इसके लिये लगातार पकिस्तान पर दबाव बना रहा है। जगदंबिका पाल ने कहा कि कश्मीर में हो रही हिंसा में पाकिस्तान के लोगो का हाथ है और अब भारत उन सबको चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की योजना बना चुका है।
यह भी पढ़ें ... भारत के दावे पर संयुक्त राष्ट्र की मुहर, PAK में दाऊद के 6 पते सही पाए गए
भारत करेगा बलूचिस्तान की मदद
जगदंबिका पाल ने बलूचिस्तान मुद्दे को लेकर कहा कि वहां के लोगों का मानवाधिकार हनन हो रहा है और बलूचिस्तान के लोग आजादी मांग रहे हैं इसलिये भारत भी उनकी मदद करेगा ताकि बलूचिस्तान में हो रहे नरसंहार को रोका जा सके। एक अन्य सवाल के जवाब में एमपी जगदम्बिका पाल ने कहा कि कश्मीर में हिंसा करने वाले पत्थरबाजों के एकांउट में पाकिस्तान की तरफ से फंडिग हो रही है और बाकायदा उन लोगों को पाकिस्तान संरक्षण भी दे रहा है।
राहुल और मुलायम पर साधा निशाना
जगदम्बिका पाल ने कहा कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की आदत है कि वह पहले कोई बयान देते हैं और फिर बाद में उससे पलट जाते हैं। इससे साफ है कि राहुल गांधी देश की जनता को गुमराह करने के लिए ऐसे बयान देते हैं।
सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह द्वारा दो दिन पहले बाबरी विध्वंस मामले पर दिए गए बयान पर एमपी जगदंबिका पाल ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं। मुलायम सिंह सिर्फ एक वर्ग विशेष के लोगों का वोट पाने के लिए इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं।