Jhansi News: जल जीवन मिशन के तहत युवाओं को प्लम्बरिंग, फिटिंग जैसे कामों का दिया जा रहा प्रशिक्षण
Jhansi News: जल जीवन मिशन के तहत झांसी मण्डल के तीनों जिलों झांसी, ललितपुर और जालौन में ग्रामीण युवाओं को प्लम्बर, पम्प मिस्त्री, फिटर आदि के कामों की ट्रेनिंग दी जा रही है
Jhansi News: जल जीवन मिशन के तहत एक ओर जहां हर घर तक नल से पीने का पानी पहुंचाने की तैयारी है, तो वहीं दूसरी ओर यह योजना बहुत सारे लोगों के लिए रोजगार का भी जरिया साबित होने वाली है। जल जीवन मिशन के तहत झांसी मण्डल के तीनों जिलों झांसी, ललितपुर और जालौन में ग्रामीण युवाओं को प्लम्बर, पम्प मिस्त्री, फिटर आदि के कामों की ट्रेनिंग दी जा रही है। गांव में पेयजल योजना के संचालन के लिए जो समिति बन रही हैं, ये प्रशिक्षित युवा उस समिति से जोड़े जाएंगे। तीनों जनपदों में बनी 2500 से अधिक समितियों में इन युवाओं को जोड़ा जा रहा है।
तीनों जिलों में बन चुकी हैं समितियां
जल जीवन मिशन के तहत गांव में नल से पानी पहुंचाने की योजना के संचालन की जिम्मेदारी ग्राम पेयजल स्वच्छता समितियां निभाएंगी। झांसी में 740, ललितपुर में 692 और जालौन में 936 समितियां बनी हैं। समितियों को ही योजना के संचालन की जिम्मेदारी दी जाएगी। बड़ी संख्या में गांव में पेयजल कनेक्शन और पेयजल की आपूर्ति का काम शुरू होने के बाद इसके मेंटिनेंस के लिए भी कुशल लोगों की जरूरत होगी। ऐसे में गांव के ही शिक्षित या तकनीकी अनुभव वाले लोगों को प्रशिक्षण देकर समिति से जोड़े जाने पर काम चल रहा है। काम के बदले उन्हें मानदेय भी प्रदान किया जाएगा।
हर जिले में चार एजेंसी दिला रही ट्रेनिंग
जल निगम के झांसी मण्डल के अधीक्षण अभियंता राकेश कुमार के मुताबिक हर जिले में चार इम्प्लीमेंट्री सपोर्टिंग एजेंसी ऐसे युवाओं को चरणबद्ध रूप में प्रशिक्षण देने का काम कर रही है। गांव के शिक्षित या तकनीकी अनुभव वाले लोगों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। गांव में पेयजल योजनाओं के लागू होने के बाद प्लम्बर, पम्प मिस्त्री, फिटर आदि की गांव में जरूरत होगी और इन प्रशिक्षित युवाओं को गांव की समितियों से जोड़ा जाएगा। इन्हें काम के एवज में मानदेय भी प्रदान किया जाएगा।