Accident: कार की जोरदार टक्कर से बाइक सवार महिला की मौके पर ही मौत

टक्कर मारने वाली कार का पता लगाने में जुटी पुलिस

Reporter :  Afsar Haq
Published By :  Pallavi Srivastava
Update:2021-05-27 15:05 IST

जालौन। जालौन में तेज रफ्तार कार की टक्कर से मोटरसाईकिल सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि बाइक चालक घायल हो गया। हादसा इतना भीषण था कि कुछ सोचने समझने का मौका भी नहीं मिला। बता दें कि सड़क हादसे में पत्नी की मौत हो गई जबकि पति सिर में हेलमेट लगाने की वजह से मामूली तौर पर घायल हो गया। हादसा होते ही चीख-पुकार मच गई सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा वहीं पुलिस टक्कर मारने वाली वहान की खोजबीन करने में जुट गयी है।



बता दे कि जालौन की आटा थाना क्षेत्र के इटौरा रोड स्थित संस्कृत विद्यालय के पास कालपी कोतवाली लोहर गांव निवासी भोला उम्र 28 वर्ष अपनी पत्नी छोटी बाई उम्र 20 वर्ष के साथ 24 तारीख को जालौन के घनोरा गाँव मे रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया हुआ था। गुरुवार की दोपहर को वह अपने गांव वापस लौटते समय पीछे से तेज रफ्तार आ रही कार ने जोरदार टक्कर मार दी। कार की टक्कर लगने के बाद पत्नी के उछलकर सड़क पर गिरने से उसकी मौके पर ही मौके हो गई वही बाइक सहित गिरने से पति घायल हो गया। हादसा होते ही राहगीरों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा वही पति को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करा कर परिजनों को सूचना दी। पुलिस का कहना है कि टक्कर मारने वाली कार की जानकारी की जा रही है जल्द ही उसे पकड़ने का प्रयास किया जाएग

Tags:    

Similar News