Jalaun News: ट्यूबवेल में अधेड़ का शव मिलने से मचा हड़कंप, तफ्तीश में जुटी पुलिस

जालौन के सिरसाकलार थाना क्षेत्र के ग्राम लोहई दिवारा में निजी ट्यूबवेल की कोठी के कमरे में अधेड़ का शव मिलने से हड़कंप मच गया।

Reporter :  Afsar Haq
Published By :  Shweta
Update:2021-06-10 00:20 IST

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

 Jalaun News: जालौन के सिरसाकलार थाना क्षेत्र के ग्राम लोहई दिवारा में निजी ट्यूबवेल की कोठी के कमरे में अधेड़ का शव मिलने से हड़कंप मच गया। इसके बारे में शाम के समय जानकारी हुई जब स्थानीय किसान ट्यूबेल पर पहुंचे, जहां दरवाजा खोला तो उसके अंदर लाश देख सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सीओ जालौन सिरसा कलार पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की तफ्तीश में जुट गये।

बताया गया है कि सिरसा कलार थाना क्षेत्र के ग्राम अभेदेपुर के रहने वाले 62 वर्षीय सुरेंद्र पुत्र स्वर्गीय छेदा सिंह अपनी ससुराल लोहई दिवारा में रह रहे थे। रात्रि के समय वह निजी ट्यूबवेल पर गए हुए थे, संदिग्ध अवस्था में रात्रि में उनकी मौत हो गई। इसके बारे में शाम को पता लगा, जब किसान ट्यूबेल पर पहुंचे और उन्होंने दरवाजा खोला तो उसके अंदर सुरेंद्र मृत अवस्था में पड़े हुए थे, जिसे देख हड़कंप मच गया, तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

सूचना मिलते ही पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुट गई, वही जानकारी मिलते ही परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे, जहां उन्होंने हत्या की आशंका जाहिर की है। जिस पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है, जिससे मौत का कारण स्पष्ट हो सके। वहीं सीओ विजय आनंद का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, जो भी जांच में आएगा उस आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News