Jalaun News: जालौन मे घायल युवक की रास्ते में मौत, परिजनों ने शव को सडक़ पर रखकर लगाया जाम
Jalaun News: सोमवार की शाम देवेंद्र पानीपूरी चंदुर्रा गांव से पानीपूरी बेचकर घर लौट रहा था। उसी दौरान ग्राम चंदुर्रा व घुसिया के बीच रास्ते में पीछे से आ रहे बाइक सवार ने देवेंद्र के जोरदार टक्कर मार दी।
Jalaun News: जालौन पानीपूरी का ठेला लेकर घर लौट रहे युवक के बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। घायल युवक की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। ग़ुस्साएं परिजनों ने बाइक सवार युवकों पर बाइक से कुचने का आरोप लगाते गए शव को सड़क पर रख कर जाम लगने का प्रयास किया तो सीओ अर्चना सिंह व कोतवाल अरुण कुमार राय ने परिजनों को समझाबुझा कर शांत किया। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर एफआईआर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार जालौन की कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम घुसिया निवासी देवेंद्र कुमार उर्फ बड़े (28) पुत्र डालचंद्र प्रजापति पानीपूरी का ठेला लगाता है। सोमवार की शाम देवेंद्र पानीपूरी चंदुर्रा गांव से पानीपूरी बेचकर घर लौट रहा था। उसी दौरान ग्राम चंदुर्रा व घुसिया के बीच रास्ते में पीछे से आ रहे बाइक सवार ने देवेंद्र के जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें देवेंद्र व बाइक सवार मेहर सुंदर कुशवाहा निवासी घुसिया व पीछे बैठा उसका रिश्तेदार युवक सड़क पर गिरकर घायल हो गए। हाथठेला भी क्षतिग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि मौके पर मेहर के परिजन पहुंचे और मेहर व रिश्तेदार को उठाकर नर्सिंग होम ले गए जबकि देवेंद्र काफी देर तक मौके पर ही पड़ा रहा।
कुछ देर बाद ग्रामीणों को सूचना मिलने पर उसके परिजन पहुंचे और उसे उठाकर कोंच के नर्सिंग होम में भर्ती कराया जहां से उसे रेफर किया गया युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मृतक के परिजनों का आरोप है कि देवेंद्र ने बाइक से से मारा है। गुस्साए परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगाने की कोशिश की। सूचना मिलने ही सीओ अर्चना सिंह व कोतवाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और नाराज परिजनों को समझाबुझा कर शान्त किया। अधिकारियों ने बाइक चालक के विरुद्ध संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, बाइक सवार मेहर व उसका रिश्तेदार युवक का फिलहाल झांसी के अस्पताल में इलाज करा रहा है। मामले को लेकर सीओ का कहना है कि बाइक चालक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जांच की जा रही है।