Jalaun News: कार की ट्रक से टक्कर, आधा दर्जन से अधिक घायल, स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती
Jalaun News: टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ईको कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कार में सवार महिला ,पुरुष ,बच्चे समेत आठ लोग बुरी तरह घायल हो गए।
Jalaun News: जालौन में देर रात एक हादसा देखने को मिला, जहां कार में सवार होकर कुछ लोग पास के गांव में लगी प्रदर्शनी को देखने जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में सामने से आ रही ट्रक से आमने-सामने जोरदार भिडंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के आगे के परकच्चे उड़ गए। उसमें सवार महिला पुरुष बच्चे सहित आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद ग्रामीणों की मदद से सभी को पास के ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया । जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है। कुछ की हालत गंभीर होने पर उन्हें रेफर कर दिया गया। वहीं जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे हादसे की जानकारी हासिल की।
जानकारी के अनुसार जालौन के माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र के कैलोर गांव के पास रविवार को देर रात हादसा देखने को मिला। जिससे इलाके में दहशत फैल गई। अहेति गांव निवासी इको सवार बच्चे और महिलाएं एवं पुरुष माधौगढ़ में लगी प्रदर्शनी देखने को जा रहे थे। जब वह कैलार गांव के नजदीक पहुंचे इस दौरान सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक और ईको कार की आमने-सामने भिडंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ईको कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वही कार में सवार महिला ,पुरुष ,बच्चे समेत आठ लोग बुरी तरह घायल हो गए।
ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी
हादसे के बाद वहां पर अफरा तफरी मच गई। वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को एंबुलेंस की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां पर उनका इलाज चल रहा है। कुछ की हालत गंभीर होने पर उन्हें रिफर कर दिया गया। वहीं हादसे की जानकारी लगते ही क्षेत्राधिकारी राम सिंह भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां पर घायलों से बातचीत करके उनका हाल-चाल जाना और घटना की जानकारी ली। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।