Jalaun News: जालौन में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस सपा बसपा पर जमकर हमला बोला कहा बुंदेल

Jalaun News: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य केंद्र की मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर जालौन के उरई पहुंचे। जहां के टाउनहॉल मैदान में उन्होंने सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण जनसभा को संबोधित किया।

Update:2023-06-20 15:59 IST
Deputy CM Keshav Prasad Maurya, Orai

Jalaun News: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य केंद्र की मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर जालौन के उरई पहुंचे। जहां के टाउनहॉल मैदान में उन्होंने सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण जनसभा को संबोधित किया। जनसभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने अपने 9 वर्षो के कार्यकाल में जनता को तमाम योजनाओं के जरिये लाभ पहुंचाने का कार्य किया है। वहीं उन्होंने उन्होंने विपक्षियों पर जमकर हमला बोला।

बतादें कि मंगलवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य जालौन के उरई में जनसभा को सम्बोधित करने पहुंचे। डिप्टी सीएम के साथ केंद्रीय राज्यमंत्री भानुप्रताप वर्मा व कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति भी जनसभा में शामिल हुए। जनसभा को सम्बोधित करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि बुंदेलखंड पिछली सरकारों में सबसे पिछड़ा इलाका था, मगर जब से 2014 में केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार और प्रदेश में योगी की सरकार आई है, पूरे देश में बुंदेलखंड विकास के मामले में सबसे आगे हो गया है। सपा, बसपा, कांग्रेस ने बुंदेलखंड को बर्बाद कर दिया था, मगर भाजपा जब से सत्ता में आई तब से डबल इंजन की सरकार ने बुंदेलखंड का नक्शा बदल दिया। पहले इस इलाके में खनन माफिया, नकल माफिया और शराब माफियाओ का कब्जा था, मगर जब से भाजपा की डबल इंजन की सरकार आई है, तब से माफियाओं ने बुंदेलखंड छोड़ दिया है।

उन्होंने सपा कांग्रेस बसपा पर हमला बोलते हुए कहा कि इन सरकारों ने देश की जनता तथा बुंदेलखंड को लूटने का काम किया है। केंद्र में 9 साल से मोदी सरकार गरीबों, किसानों तथा युवाओ बेरोजगारों के लिये मसीहा बनकर आई है। युवाओं को रोजगार से लेकर किसानों को सम्मान निधि दे रही है। इसके अलावा डायरेक्ट बेनिफिट योजना के तहत यह पैसा सीधे लाभार्थियों के खाते में पहुंचाया जा रहा है। मगर पिछली सरकार में इन पैसों का बंदरबांट हो जाता था, इतना ही नहीं सपा, बसपा, कांग्रेस सिर्फ दलाली करने में लगे रहते थे।

जनसभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार लोगों के लिए विकास कार्य रही है। और आगे भी करती रहेगी इसलिए एक बार फिर से 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर युवा इस सरकार को बहुमत के साथ केंद्र में सरकार बनवाएं इस दौरान केंद्रीय राज लघु सूक्त मंत्री भानु प्रताप वर्मा जिला प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापत जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा माधवगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत जिला अध्यक्ष राम सिंह बना पूर्व विधायक कालपी नरेंद्र सिंह यादव सहित वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे

Tags:    

Similar News